नोएडा में पारिवारिक विवाद निस्तारण केंद्र के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम, पुलिस कमिश्नर ने कहा- इसका मकसद परिवारों को टूटने से बचाना

नोएडा, 6 फरवरी . नोएडा पुलिस ने एक वर्ष पहले पारिवारिक झगड़ों में कमी लाने के लिए एक अनूठी पहल के तहत निजी यूनिवर्सिटी के सहयोग से पारिवारिक विवाद निस्तारण केंद्र की शुरुआत की थी. अब इस केंद्र के एक वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस पहल की सफलता के बारे में बताया. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि थाने में आने वाले पति-पत्नी और अन्य पारिवारिक सदस्यों की काउंसलिंग के लिए यह केंद्र खोला गया है, ताक‍ि परिवार टूटने से बच सकें.

उन्होंने कहा, “एक वर्ष में इस केंद्र के माध्यम से कुल मामलों में से 94.5 प्रत‍िशत विवाद निस्तारित किए गए हैं. अब तक केवल 11 मामलों में ही एफआईआर दर्ज हुई है, जो यह दर्शाता है कि पारिवारिक झगड़ों को सुलझाने में यह प्रयास कितना कारगर सिद्ध हुआ है. महिला हेल्प डेस्क की मदद से पारिवारिक विवादों की स्थिति में परिवारों को इस केंद्र पर भेजा जाता है, जहां उन्हें एक पुलिसकर्मी और एक मनोवैज्ञानिक डॉक्टर के सहयोग से काउंसलिंग प्रदान की जाती है.”

उन्होंने आगे कहा, “इस पहल का उद्देश्य आम आदमी को उनके पारिवारिक विवादों को कम करके एक स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने में मदद करना है. भविष्य में मिशन अपराजिता के माध्यम से नाबालिग रेप पीड़ितों के लिए भी काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी.”

इस कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को बुकलेट देकर सम्मानित किया गया.

बता दें कि कार्यक्रम में नोएडा के सभी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और उन ग्राम प्रधानों की उपस्थिति रही, जिनके गांव में पारिवारिक विवादों को पुलिस द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित परिवारों ने भी बताया कि इस काउंसलिंग से उन्हें अपने विवादों को समझने और समाधान निकालने में मदद मिली है, जिससे उनका पारिवारिक जीवन बेहतर हो पाया है. इस तरह की पहल से समाज में पारिवारिक एकता और सामंजस्य स्थापित करने में मदद मिलेगी.

पीएसएम/