कांग्रेस की ‘प्यारी दीदी योजना’ की तुलना ‘आप’ के वादे से करने पर देवेंद्र यादव ने कहा- खत्‍म हो गई है ‘आप’ की विश्वसनीयता  

नई दिल्ली, 6 जनवरी . कांग्रेस द्वारा दिल्ली की महिलाओं को ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत 2,500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा का आम आदमी पार्टी की इसी प्रकार की घोषणा से तुलना करने पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, पंजाब में महिलाओं से वादा करके मुकरने के कारण ‘आप’ की विश्वसनीयता खत्‍म हो गई है.

के साथ बात करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा क‍ि आम आदमी पार्टी क्‍या वादा करती है और उसे क‍ितना पूरा करती है. इसका जीता जागता उदाहरण न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पंजाब में भी देखने को मिलेगा.

उन्होंने कहा, “पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. ‘आप’ ने 34 महीने पहले महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने की बात कही थी. लेकिन आज तक पंजाब की महिलाओं के साथ क‍िया गया वादा पूरा नहीं हुआ. अब पंंजाब की म‍हि‍लाएं उस वादे काे पूरा कराने के ल‍िए अरविंद केजरीवाल का दरवाजा खटखटा रही हैं. लेक‍िन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “हम बार-बार कहते आए हैं कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ घोषणा कर सकते हैं. उनका निजी विकास तो बहुत हुआ, शीश महल तक बनवा लिया, लेकिन झोपड़ी में रहने वाले गरीब आदमी के बारे में नहीं सोचा.”

देवेंद्र यादव ने कहा कि “हमने महिलाओं को 2,500 रुपये देने का वादा किया है, इससे वो सशक्त होंगी. दिल्ली में लगातार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, उस परिवार को इस राशि से सपोर्ट मिलेगा, जिसकी उसको सख्त जरूरत है.”

सीएजी रिपोर्ट में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास पर 33 करोड़ रुपये खर्च होने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “33 करोड़ सिर्फ शीशमहल की बात है, इसके अलावा कितने नियम वहां पर तोड़े गए हैं, अगर उसको जोड़ेंगे तो सैकड़ों करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई है. ऐसे मामले लगातार सामने आते रहे हैं.”

एससीएच/