राष्ट्रमंडल खेल 2026 से बैडमिंटन को बाहर किए जाने पर परुपल्ली कश्यप ने कहा, ‘यह बहुत अजीब फैसला है’

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर . भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी परूपल्ली कश्यप ने ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से बैडमिंटन को बाहर रखे जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है और कहा है कि ‘यह बहुत ही अजीब फैसला है’, क्योंकि बैडमिंटन इन गेम्स में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक रहा है.

मंगलवार की सुबह आयोजकों ने बताया कि ग्लासगो 2026 में 10 खेलों का कार्यक्रम होगा, जिसमें बैडमिंटन उन प्रमुख खेलों में से एक है, जिन्हें हटा दिया गया है.

कश्यप, जिन्होंने 2014 ग्लासगो खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, ने से कहा, “यह बहुत अजीब निर्णय है. मुझे नहीं पता कि यह निर्णय क्या है. भारत इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सबसे बड़े राष्ट्रमंडल देशों में से एक है. यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है… मैंने 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. इतने सारे प्रशंसक मैच देखने आए थे और कोई सीट खाली नहीं थी. यह एक बहुत ही अजीब निर्णय है.”

राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में बैडमिंटन में भारत ने 10 स्वर्ण, 8 रजत और 13 कांस्य सहित कुल 31 पदक जीते हैं. उल्लेखनीय है कि भारत को 2026 के संस्करण में पुरुष और महिला एकल के साथ-साथ पुरुष युगल में गत विजेता के रूप में प्रवेश करना था.

बैडमिंटन के अलावा, कार्यक्रम से हॉकी, शूटिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन, कुश्ती, टेबल टेनिस और स्क्वैश जैसे अन्य प्रमुख खेलों को हटा दिया गया है. कश्यप यह नहीं समझ पाए कि भारत में लोकप्रिय खेलों को बाहर करना आयोजकों के लिए व्यवसाय के लिहाज से कितना समझदारी भरा फैसला होगा.

बर्मिंघम में 2022 के संस्करण में 19 खेलों में भाग लिया गया था, जिसमें भारत ने 22 स्वर्ण सहित 61 पदक जीते. कुश्ती (12), भारोत्तोलन (10), एथलेटिक्स (8), मुक्केबाजी और टेबल टेनिस (प्रत्येक में 7) ने कुल मिलाकर सबसे अधिक योगदान दिया था.

एएमजे/आरआर