चंडीगढ़, 30 मार्च . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर हरियाणा को दो बड़ी सौगातें देंगे. उनके मुताबिक ये दो परियोजनाएं बहुत बड़ी होंगी.
मीडिया से बातचीत में सीएम सैनी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने रणदीप सुरजेवाला के नगर निकाय में 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त है.
मीडिया से बातचीत में सैनी ने कहा, “सुरजेवाला ट्वीट के जरिए सरकार पर आरोप लगाते हैं. उनका नया दावा है कि नगर निकाय में 10,000 करोड़ का घोटाला हुआ. हमारी सरकार भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती. जहां भी ऐसी शिकायत मिलती है, हम तुरंत कार्रवाई करते हैं. सुरजेवाला थक गए हैं, उन्हें आगे रास्ता नहीं दिख रहा. जब रास्ता न दिखे तो मानसिक परेशानी होती है. कांग्रेस पहले से बीमार है, अब सुरजेवाला भी बीमार हो गए हैं.”
उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस भ्रष्टाचार की दलदल में फंसी है. राहुल गांधी को यह भी नहीं पता कि वे क्या बोल रहे हैं या कर रहे हैं. उन्हें समाज पर इसके असर की समझ नहीं है. दिल्ली में कांग्रेस तीसरे कार्यकाल में भी शून्य पर आउट हुई. हरियाणा में भी लोग उन्हें खारिज कर चुके हैं.”
सीएम ने पीएम मोदी के दौरे की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती पर पीएम मोदी हरियाणा को दो बड़े तोहफे देंगे. पहला, हरियाणा का एयरपोर्ट शुरू होगा और टर्मिनल का शिलान्यास होगा. दूसरा, यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर यूनिट शुरू होगा. ये दोनों बड़ी परियोजनाएं हैं.”
गेहूं खरीद पर सैनी ने कहा, “1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो रही है. हमने पूरी तैयारी कर ली है. मैंने अधिकारियों से चर्चा की. हमारे पास सभी इंतजाम हैं. आज मशीनों के जमाने में खरीद का मौसम 2-3 महीने से घटकर 15 दिन का रह गया है. इस दौरान भारी दबाव होता है. हमने योजना बनाई है, ताकि किसानों को परेशानी न हो.”
–
एसएचके/केआर