अनिल विज की नाराजगी पर सीएम नायब सैनी ने कहा, वो हमारे वरिष्ठ हैं

चंडीगढ़, 21 मार्च . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व मंत्री अनिल विज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं, उनका मार्गदर्शन पहले भी मिला है, और आगे भी मिलेगा. बता दें कि मंत्री नहीं बनाए जाने से विज नाराज चल रहे थे.

सीएम नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर के आवास पर गुरुवार को एक बैठक की जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. सीएम नायब सिंह सैनी ने विश्वास जताया है कि बीजेपी प्रदेश की सभी 10 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी.

उन्होंने कहा, “अपने इस मकसद को प्राप्त करने के लिए हमारे सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.”

आगे कहा, करनाल सीट हमारे लिए बहुत मायने रखती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होंगे.

इसी दौरान उन्होंने अनिल विज पर भी बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो हमारे वरिष्ठ हैं. उनका सुझाव हमारे लिए सर्वोपरि है. अब तक हमें उनका मार्गदर्शन मिलता रहा और आगे भी मिलता रहेगा.

उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि प्रदेश की सभी सीटों पर किन लोगों को उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारना है.

बताया जा रहा है कि अनिल विज सैनी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाने से नाराज हैं. सीएम नायब सैनी से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि विज हमारे वरिष्ठ हैं.

सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि विज को विश्वास में लिए बगैर प्रदेश में सीएम पद को लेकर फेरबदल किया गया, जिसकी वजह से वह नाराज हैं.

एसएचके/