Ahmedabad/गांधीनगर, 31 जुलाई . जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं. उमर अब्दुल्ला ने Thursday सुबह Ahmedabad में साबरमती रिवरफ्रंट का दौरा किया, जहां वह मॉर्निंग वॉक करते नजर आए. उन्होंने साबरमती रिवरफ्रंट को सबसे खूबसूरत जगहों में से एक बताया. साथ ही, उमर अब्दुल्ला ने अटल ब्रिज की तारीफ की.
उमर अब्दुल्ला ने साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ लगाते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा कीं. Chief Minister ने कहा कि एक पर्यटन कार्यक्रम के सिलसिले में Ahmedabad में रहते हुए मैंने यहां होने का फायदा उठाते हुए प्रसिद्ध साबरमती रिवरफ्रंट सैरगाह पर सुबह की दौड़ लगाई.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “यह (साबरमती रिवरफ्रंट) उन सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां मैं दौड़ पाया हूं और इतने सारे अन्य पैदल यात्रियों व धावकों के साथ इसे साझा करना मेरे लिए खुशी की बात थी. मैं अद्भुत अटल पैदल पुल के पास से भी दौड़कर गुजरने में कामयाब रहा.”
गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने बताया कि सीएम उमर अब्दुल्ला एकता नगर स्थित प्रतिष्ठित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी दौरा करेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उन्होंने यह जानकारी उमर अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद साझा की. दोनों नेता Wednesday को गांधीनगर में मिले थे. गुजरात के Chief Minister ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला से गांधीनगर की उनकी यात्रा के दौरान मिलकर प्रसन्नता हुई. वे गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं.”
जम्मू-कश्मीर Chief Minister कार्यालय के अनुसार, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ मीटिंग में Chief Minister उमर अब्दुल्ला और उनके सलाहकार नासिर सोगामी मौजूद थे. दोनों नेताओं के बीच अंतर्राज्यीय सहयोग को मजबूत करने, पर्यटन को बढ़ावा देने और समावेशी विकास को लेकर सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान पर चर्चा हुई.
उमर अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा, “गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में लोग जम्मू कश्मीर आना पसंद करते हैं. गांधीनगर में पर्यटन से जुड़ा बड़ा इवेंट है, इस सिलसिले में यहां दौरा किया है. हमें उम्मीद है कि गुजरात से बड़ी संख्या में पर्यटक फिर जम्मू कश्मीर में आना शुरू करेंगे.”
–
डीसीएच/