ओम राउत ने ‘कलाम’ में धनुष को किया कास्ट, बोले- ‘उनसे बेहतर कोई नहीं’

चेन्नई, 28 मई . फिल्म निर्माता-निर्देशक ओम राउत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कलाम : द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ के लिए अभिनेता धनुष को कास्ट किया है. राउत का मानना है कि दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक के लिए अभिनेता धनुष से बेहतर विकल्प कोई नहीं हो सकता.

एक कार्यक्रम में फिल्म निर्माता ओम राउत ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर बायोपिक बनाने की घोषणा की. इसके साथ ही फिल्म के शीर्षक का अनावरण भी किया गया, जहां राउत ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया और धनुष को मुख्य भूमिका में कास्ट करने के बारे में जानकारी दी.

फिल्म के बारे में राउत ने बताया, “डॉ. कलाम की दी हुई शिक्षा आज के समय में भी हर युवा में समाहित है. मैंने कॉलेज के दिनों में उनकी किताब ‘विंग्स ऑफ फायर’ पढ़ी थी. मैं आज जो कुछ भी कर रहा हूं और जो बनाना चाहता हूं, वह सब उस किताब की शिक्षाओं से प्रेरित है. इस किताब ने जीवन के प्रति मेरे नजरिए को बदल दिया और यही वजह है कि मैं आज यहां खड़ा हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं डॉ. कलाम की यात्रा से बहुत प्रेरित हूं. मैंने जो देखा है, उसके अनुसार उनका जीवन तीन मुख्य पहलुओं पर आधारित था. पहला है शिक्षा. वे एक महान शिक्षक थे, जिन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बहुत महत्व दिया. दूसरा है इनोवेशन, विशेष रूप से स्वदेशी नवाचार. उन्होंने हमें अपने देश के भीतर विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया और तीसरा है लचीलापन. अपने उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने की इच्छाशक्ति. मैं हमेशा से इन सिद्धांतों पर आधारित एक फिल्म बनाना चाहता था.”

राउत ने आगे बताया, “भगवान की कृपा से निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने मुझसे इस प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया. मैंने उन्हें बताया कि मैं पहले से ही कुछ इसी तरह की चीज पर काम कर रहा हूं. वह हैदराबाद से मुंबई आए और हमने इस पर विस्तार से चर्चा की. टी-सीरीज और भूषण कुमार भी इस पर सहमत हो गए.”

धनुष को कास्ट करने के फैसले के बारे में राउत ने बताया, “डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाते समय सिर्फ उनकी उपलब्धियों को ही नहीं, बल्कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा और शिक्षाओं को भी दिखाना जरूरी है. यह बायोपिक का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है और मुझे नहीं लगता कि इस आध्यात्मिक और बौद्धिक गहराई को स्क्रीन पर जीवंत करने के लिए धनुष से बेहतर कोई विकल्प हो सकता था. वह इसके लिए बिल्कुल सही हैं और अपनी पूरी टीम की ओर से मैं उन्हें इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद देता हूं.”

ओम राउत ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’, ‘लोकमान्य’ और अन्य प्रशंसित फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल हैं, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘परमाणु’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

‘कलाम : द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, जिसमें डॉ. कलाम के जीवन को रामेश्वरम में उनकी साधारण शुरुआत से लेकर एक प्रसिद्ध एयरोस्पेस वैज्ञानिक, दूरदर्शी, शिक्षक और राष्ट्रपति के रूप में दिखाया जाएगा.

यह प्रोजेक्ट सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि नेतृत्व, राष्ट्र-निर्माण और अखंडता की एक खोज के रूप में है, जो एक ऐसे व्यक्ति को सिनेमाई श्रद्धांजलि है, जिसने राष्ट्र के सपनों को आकार दिया.

एमटी/एबीएम