चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट की डिजिटल कॉपी और वीडियो फुटेज वाली मांग पुरानी : पवन खेड़ा

New Delhi, 26 जून . कांग्रेस पार्टी ने वोटर्स लिस्ट का मुद्दा एक बार फिर उछाल दिया है. कांग्रेस की तरफ से चुनाव आयोग को एक लेटर लिखा गया है, जिसमें 2024 के Lok Sabha चुनाव और उसके बाद संपन्न विधानसभा चुनावों का डाटा मांगा है. साथ ही दोनों राज्यों के चुनाव के दिन की वीडियो फुटेज भी मांगी गई है.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने Thursday को social media प्लेटफॉर्म “एक्स” पर लिखा, “ये एक पुरानी मांग है जिसे चुनाव आयोग के लिए पूरा करना आसान होना चाहिए.” उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध करते हुए कहा कि ये सामग्री एक हफ्ते के भीतर उपलब्ध कराई जाए.

कांग्रेस और पार्टी के नेता राहुल गांधी लगातार Maharashtra के चुनावों में धांधली के आरोप लगाते रहे हैं. इन आरोपों को लेकर चुनाव आयोग ने 12 जून को राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था और डिबेट के लिए बुलाया था.

13 दिन बीतने के बाद भी राहुल गांधी अभी डिबेट के लिए चुनाव आयोग के सामने नहीं गए हैं. हालांकि कांग्रेस की तरफ से एक लेटर के लिए वोटर्स लिस्ट की डिजिटल कॉपी मांगी गई है. कांग्रेस ने इस संबंध में एक कमेटी बनाए जाने की जानकारी भी चुनाव आयोग को दी है.

पत्र में कहा गया है, “दिसंबर 2024 से कई पत्रों, प्रेस कॉन्फ्रेंसों और संसद में भाषणों के जरिए हमने Maharashtra 2024 विधानसभा चुनावों में अचानक और भारी संख्या में मतदाताओं के बढ़ने को लेकर गंभीर चिंता जताई है. चुनाव आयोग के अपने आंकड़ों से स्पष्ट है कि 2024 Lok Sabha चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच जो नए मतदाता जोड़े गए, उनकी संख्या पिछले 5 सालों में जोड़े गए कुल मतदाताओं से कहीं अधिक है.”

कांग्रेस ने लिखा, “इस विषय की पूरी तरह से जांच के लिए कोई भी तर्कसंगत व्यक्ति सहमत होगा कि सबसे पहला कदम 2024 Lok Sabha चुनाव और Maharashtra विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूचियों की तुलना करना होगा. यही बात कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी सात महीनों से कर रहे हैं और मतदाता सूचियों की डिजिटल, मशीन-रीडेबल कॉपी की मांग कर रहे हैं, ताकि तुलनात्मक जांच हो सके.”

कांग्रेस ने पत्र में कहा है, “हम अनुरोध करते हैं कि Maharashtra और Haryana के मतदान दिन की वीडियो फुटेज के साथ Maharashtra की मतदाता सूचियों की मशीन-रीडेबल डिजिटल कॉपी इस लेटर की तारीख से एक हफ्ते के भीतर हमें उपलब्ध कराएं.

डीसीएच/केआर