जहांगीरपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में पुरानी फैक्ट्री जमींदोज, तीन की मौत चार घायल

नई दिल्ली, 2 अगस्त . उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में पुरानी जर्जर बिल्डिंग में चलाई जा रही फैक्ट्री शुक्रवार को जमींदोज हो गई. मलबे में फंसे छह लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. इसमें से तीन की मौत हो गई और चार घायल हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

बिल्डिंग का आगे का हिस्सा काफी समय से जर्जर हालत में था. एक साल से यहां मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसके बावजूद फैक्ट्री में तीनों फ्लोर पर काम किया जा रहा था. यहां गट्टे, कपड़े व चूल्हे के बॉडी बनाने की कंपनी चल रही थी.

साथ ही साथ मरम्मत का काम चल रहा था. इस दौरान अगला हिस्सा भरभरा कर गिरा और काम कर रहे करीब 6 से 7 लोग इस मलबे के नीचे दब गए.

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.

मलबे से चार लोगों को निकाले जाने की खबर है. इसके बाद दो अन्य लोगों को भी मलबे से निकाला गया. जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अभी कुछ लोगों की और फंसे होने की आशंका है.

मलबे को हटाने का काम जारी है. मौके पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. इस हादसे के बाद आसपास के लोगों में खौफ का माहौल है.

एसएचके/