नई दिल्ली, 13 फरवरी . भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली कैब सर्विस कंपनी ओला कंज्यूमर ने गुरुवार को वित्त वर्ष 24 के नतीजे पेश किए. कंपनी की आय में 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
वित्त वर्ष 24 में कंपनी की परिचालन और अन्य मदों से कंसोलिडेटेड आय 21.06 प्रतिशत गिरकर 2,368 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 3,000 करोड़ रुपये थी.
इसके अलावा ओला कंज्यूमर की पेरेंट कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजी की स्टैंडअलोन आय वित्त वर्ष 24 में 1,906 करोड़ रुपये रही है, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,135 करोड़ रुपये थी.
वित्त वर्ष 24 में ओला कंज्यूमर की ओर से मोबिलिटी और फाइनेंशियल सर्विसेज सेगमेंट में एबिटा स्तर पर मुनाफा हासिल कर लिया गया है.
कंपनी ने बताया कि उसका पूरे वर्ष का एबिटा (बंद हो चुके ऑपरेशंस को हटाकर) 271 करोड़ रुपये रहा है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 87 करोड़ रुपये था.
ओला कंज्यूमर ने अपनी राइड सर्विस का विस्तार किया है और प्रीमियम सर्विसेज जैसे प्राइम प्लस और दो एवं तीन पहिया मोबिलिटी सर्विसेज को टियर 2 और टियर 3 शहरों में पेश किया है.
कंपनी ने बताया कि उसने इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनी फ्लीट में जोड़ना जारी रखा है. इसकी वजह कम ऑपरेशनल लागत और मांग का बढ़ना है.
अगस्त में ओला ने ओला कॉइन लॉन्च किया है. यह एक रिवॉर्ड प्रोग्राम है, जो मोबिलिटी, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स सर्विसेज पर लेनदेन करने पर इंसेंटिव ऑफर करता है.
इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 564 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था.इसमें सालाना आधार पर 50 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली थी.
कंपनी को वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 376 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से आय सालाना आधार पर 19.36 प्रतिशत घटकर 1,045 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,296 करोड़ रुपये थी.
–
एबीएस/