पानीपत : नर्सिंग होम को सील करने पहुंचे अधिकारी लौटे बैरंग, संचालक नदारद

पानीपत, 24 अप्रैल . हरियाणा के पानीपत स्थित नर्सिंग होम को सील करने स्वास्थ्य अधिकारी पहुंचे, लेकिन वो बैरंग लौट गए, क्योंकि नर्सिंग होम का संचालक मौके पर मौजूद ही नहीं था.

इसके बाद, अब विभाग के अधिकारियों ने अगली बार आने के संकेत दिए. बताया जा रहा है कि अधिकारी जल्द ही नर्सिंग होम को सील कर सकते हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नर्सिंग होम के बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया है और भविष्य में कड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं.

बीते दिनों श्रमिक गुरमीत सिंह विष्णु अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी को पानीपत स्थित नर्सिंग होम लेकर आए थे. उनकी पत्नी को ब्लीडिंग की समस्या थी.

डॉक्टरों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी पत्नी समुचित उपचार के बाद ठीक हो जाएगी. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी पत्नी की सर्जरी होगी जिसके बाद वो ठीक हो जाएंगी.

डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए कुछ पैसों की मांग की थी, जिसे गुरमीत ने पूरा कर दिया था, लेकिन नर्सिंग होम ने लापरवाही बरतते हुए उपचार में ढिलाई बरती, जिसका नतीजा यह हुआ कि महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. इसके बाद परिजनों ने खूब हंगामा किया और लापरवाही बरतने के वाले चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की गई है. गुरमीत का आरोप है कि जब नर्सिंग होम के पास सर्जरी के उचित उपकरण नहीं थे, तो सर्जरी के लिए हामी क्यों भरी?

एसएचके/एबीएम