राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के इशारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई : दीपक प्रकाश

New Delhi, 3 सितंबर . भाजपा से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने दावा किया है कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा जिले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के इशारे पर पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा टूटी.

से बातचीत के दौरान उन्होंने दरभंगा की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और अपमानजनक बताया, विशेष रूप से यह उल्लेख करते हुए कि यह घटना राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के समर्थन वाले मंच से हुई.

उन्होंने भारतीय संस्कृति में महिलाओं के सम्मान और देवी पूजा की परंपरा का हवाला देते हुए कहा कि ऐसी भाषा निंदनीय है. उन्होंने माफी की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि माफी मांगने की जगह विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता इसका जवाब ईवीएम के माध्यम से देगी.

तेजस्वी यादव के रोजगार वाले बयान पर BJP MP ने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार में बेरोजगारी चरम पर थी, जिसके कारण बड़ी संख्या में युवा रोजगार की तलाश में राज्य से पलायन कर गए.

उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय युवाओं के हाथों में किताब-कलम के बजाय हथियार थमा दिए गए थे, और शैक्षणिक सत्र अक्सर चार साल तक पीछे चलते थे.

BJP MP ने कहा कि तेजस्वी यादव के मुंह से रोजगार देने की बात शोभा नहीं देती है. ये लोग तो नौकरी देने के नाम पर लोगों से उनकी जमीन हड़प लेते थे.

उन्होंने डिटेंशन सेंटर पर कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है और कोई भी घुसपैठिया इस देश का नागरिक नहीं बन सकता. वे हमारे आर्थिक संसाधनों पर दावा नहीं कर सकते, हमारी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकते और अवैध धन का इस्तेमाल करके हमारी बहनों और बेटियों से शादी नहीं कर सकते. यह वास्तव में एक सराहनीय कदम है. किसी भी घुसपैठिए को देश का नागरिक नहीं बनने दिया जाना चाहिए.

डीकेएम/एबीएम