भुवनेश्वर, 8 जनवरी . ओडिशा में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय भारतीय प्रवासी दिवस को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री प्रवती परिदा ने बुधवार को से खास बात की. उन्होंने ओडिशा को पर्यटन हब बनाने की बात कही.
ओडिशा की पर्यटन मंत्री प्रवती परिदा ने कहा, “पर्यटन मंत्री होने के नाते मुझे बहुत खुशी है कि प्रवासी भारतीय दिवस के पहले दिन पर्यटन पर बात हुआ. पर्यटन को लेकर ओडिशा में बहुत सामर्थ्य है. कोणार्क में सूर्योदय देखने के लिए प्रवासी भारतीय जा रहे हैं. हमें लगता है कि जो प्रवासी आज ओडिशा में आ रहे हैं, वो आगे जाकर पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा है कि अर्थव्यवस्था के मामले में भारत तीसरे नंबर पर जाने वाला है. आज इसको लेकर चर्चा हुई. सरकार को कनेक्टिविटी बढ़ाएगी और युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में आगे बढ़ाएगी. ओडिशा पर्यटन का डेस्टिनेशन हब बनेगा.”
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) में वैश्विक विकास को आगे बढ़ाने में भारत की युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला था. उन्होंने कहा कि “भारत सरकार की कोशिशों का एक बड़ा हिस्सा युवा पीढ़ी को उनके लक्ष्य हासिल करने के लिए सही प्रेरणा देना है.”
बता दें कि ओडिशा पहली बार 18 वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) की मेजबानी कर रहा है. इसका आयोजन 8 से 10 जनवरी तक होगा. प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी, 1915 को महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने की याद में मनाया जाता है. 2003 में शुरू किया गया यह सम्मेलन देश के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान का जश्न मनाता है.
2015 से यह कार्यक्रम भारत सरकार के साथ प्रवासी भारतीयों के जुड़ाव को मजबूत करने और उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से फिर से जोड़ने के लिए हर दो साल में आयोजित किया जाता है. ओडिशा सरकार ने इस आयोजन के लिए व्यापक व्यवस्था की है.
–
एससीएच/