ओडिशा: प्रताप जेना ने नवीन पटनायक को लिखा पत्र, वक्फ बिल पर टिप्पणी को लेकर सस्मित पात्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भुवनेश्वर, 5 अप्रैल . बीजू जनता दल (बीजेडी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रताप जेना ने पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने राज्यसभा सांसद डॉ. सस्मित पात्रा द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर हाल ही में किए गए सोशल मीडिया पोस्ट पर गंभीर चिंता जताई है. जेना ने इस पोस्ट को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ और ‘पीड़ादायक’ करार देते हुए आरोप लगाया है कि यह बीजेडी के इस मुद्दे पर घोषित रुख के विपरीत है.

5 अप्रैल को लिखे अपने पत्र में जेना ने ‘एक्स’ पर सस्मित पात्रा की वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर टिप्पणियों पर निराशा व्यक्त की. जेना ने लिखा, “आपने (नवीन पटनायक) शुरू से ही अपनी राय स्पष्ट रूप से व्यक्त की थी कि बीजू जनता दल वक्फ विधेयक का विरोध करेगा. यह सभी के लिए हैरानी की बात है कि कैसे और किन परिस्थितियों में सस्मित पात्रा ने सोशल मीडिया पर ऐसा विचार व्यक्त किया जो पार्टी की स्थिति के विपरीत था.”

उन्होंने आगे कहा कि सांसद का बयान एक ‘गहरी साजिश’ का हिस्सा हो सकता है और पार्टी नेतृत्व से आंतरिक जांच शुरू करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, “राज्यसभा में पार्टी के नेता के रूप में सस्मित पात्रा ने इस तरह का पोस्ट कैसे किया, इसका विश्लेषण करने की जरूरत है. इस साजिश के पीछे कौन है, इसकी जांच करना आवश्यक है.”

जेना ने अनुरोध किया है कि सस्मित पात्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और स्पष्टीकरण मांगा जाए तथा जांच के परिणाम के आधार पर सख्त कार्रवाई की मांग की जाए.

जेना ने पत्र में यह भी कहा, “मुझे विश्वास है कि आप (नवीन पटनायक) इस मामले को गंभीरता से लेंगे और पार्टी के हित तथा राज्य के कल्याण को ध्यान में रखते हुए निर्णायक कार्रवाई करेंगे.” जेना के पत्र के जवाब में बीजद ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

एफजेड/