भुवनेश्वर, 30 जून . Odisha के पूर्व Chief Minister नवीन Patnaयक ने social media पर एक वीडियो शेयर करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने माझी Government से मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.
नवीन Patnaयक ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को घसीट कर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. Patnaयक ने वीडियो पर हैरानी जताते हुए दावा किया, “रत्नाकर साहू, ओएएस एडिशनल कमिश्नर, बीएमसी, जो अतिरिक्त सचिव रैंक के वरिष्ठ अधिकारी हैं, उन्हें उनके कार्यालय से घसीटा गया और एक भाजपा पार्षद के सामने उन पर बेरहमी से लात-घूंसों से हमला किया गया, जो कथित तौर पर एक पराजित भाजपा विधायक उम्मीदवार से जुड़े थे.”
उन्होंने लिखा, इससे भी अधिक भयावह यह है कि यह घटना दिनदहाड़े राजधानी भुवनेश्वर के बीचोंबीच हुई, जब एक वरिष्ठ अधिकारी अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. मैं Chief Minister मोहन चरण माझी से अनुरोध करता हूं कि वे न केवल उन लोगों के खिलाफ तत्काल और अनुकरणीय कार्रवाई करें, जिन्होंने इस शर्मनाक हमले की साजिश रची और उसे अंजाम दिया. अधिकारी ने अपनी First Information Report में जिन लोगों का नाम लिया है, उन्होंने अपराधियों की तरह व्यवहार किया है. अगर एक वरिष्ठ अधिकारी अपने कार्यालय में सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक Government से किस तरह की कानून-व्यवस्था की उम्मीद कर सकते हैं.”
Patnaयक ने लिखा, “मैं केवल यही उम्मीद करता हूं कि माझी अपनी Government में विश्वास बहाल करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश देंगे और इस जघन्य कृत्य को पूर्व Governor के बेटे द्वारा एक अधिकारी पर हमले की तरह दंडित होने से नहीं बचाएंगे. Odisha के लोग इसे माफ नहीं करेंगे.”
–
एससीएच/डीएससी