ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने झारखंड में बाबा बैद्यनाथ के किये दर्शन

रांची, 18 जुलाई . ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने झारखंड में बाबा बैद्यनाथ, बाबा बासुकीनाथ और फौजदारी बाबा के दर्शन किये.

राज्यपाल रघुवर दास ने बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन-पूजन किया और झारखंड, ओडिशा समेत पूरे देश के लोगों के लिए सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की मंगलकामना की.

उन्होंने कहा, “बाबा के दर्शन के लिए पूरे सावन में देश-दुनिया के काफी भक्त आते हैं. उसको ध्यान में रखते हुए मैं सावन के पहले ही बाबा बैद्यनाथ और फौजदारी बाबा दोनों से आर्शीवाद लेने आया था. उनका आर्शीवाद मिला. दोनों से मैंने प्रार्थना की कि सावन के महीने में जो भी भक्त दर्शन के लिए आएं, उन सभी की मनोकामना को पूर्ण करें. झारखंड, ओडिशा समेत पूरे देश में सुख समृद्धि आए.”

उन्होंने आगे कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ओडिशा की जनता से वादा करते हुए जो घोषणा की थी उसके अनुरूप जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का हिसाब जनता को दिया जाएगा.”

रघुवर दास ने ओडिशा के पुरी स्थित मंदिर के रत्न भंडार को लेकर कहा, “राज्य की वर्तमान सरकार ने रत्न भंडार को खोलने का जो निर्णय लिया, उसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्य के पूरे मंत्रिमंडल को बहुत-बहुत साधुवाद और धन्यवाद. उन्होंने ओडिशा की जनता की 46 साल की मांग सुनी.”

एससीएच/एकेजे