एफसी गोवा के खिलाफ आईएसएल में पहली जीत दर्ज करने उतरेगी ओडिशा एफसी

फतोर्दा, 5 फरवरी . एफसी गोवा गुरुवार को शाम 7:30 बजे फतोर्दा स्थित अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में ओडिशा एफसी की मेजबानी करेगी, तो गौर्स का लक्ष्य जगरनॉट्स पर तीसरी बार लीग डबल पूरा करना होगा, क्योंकि उन्होंने 4 जनवरी को खेला गया रिवर्स फिक्स्चर 4-2 से जीता था. वहीं, ओडिशा एफसी आईएसएल के इतिहास में पहली बार एफसी गोवा पर जीत दर्ज करना चाहेगी.

एफसी गोवा 18 मैचों में नौ जीत, छह ड्रा और तीन हार से 33 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है. ओडिशा एफसी 18 मैचों में छह जीत, सात ड्रा और पांच हार से 25 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है. ओडिशा एफसी लय पकड़ती नजर आ रही है, क्योंकि उसने अपने पिछले मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ घर पर 2-2 से ड्रा खेला था और उससे पहले बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हराया था.

गौर्स की जीत का सिलसिला

घरेलू फॉर्म: गौर्स ने ओडिशा एफसी के खिलाफ तीनों घरेलू मैच जीते हैं, जिसमें तीन-तीन तीन गोल किए हैं.

शॉट लेने वाले: आईएसएल 2024-25 में गौर्स की शॉट रूपांतरण दर 12.8% है. उन्होंने सभी टीमों में चौथे सबसे अधिक शॉट (195) लगाए और चौथे सबसे ज्यादा गोल (33) किए हैं.

जगरनॉट्स गोल करते हैं

मजबूत आक्रमण: ओडिशा एफसी के 36 गोल इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा हैं, जिसमें डिएगो मौरिसियो, जैरी माविहमिंगथांगा और मुर्तदा फॉल का योगदान क्रमश: 9, 5 और 4 गोल हैं.

फॉल का प्रभाव: मुर्तदा फॉल ने इस सीजन में 21 ब्लॉक दर्ज किए हैं, जिससे वह 20 से ज्यादा ब्लॉक करने वाले दूसरे खिलाड़ी (एलेक्स साजी – 23 के बाद) हैं.

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले हुए हैं. एफसी गोवा ने सात बार जीत दर्ज की है और चार मैच ड्रा रहे हैं. इस मैच में औसतन 3.27 गोल हुए हैं.

कोच कॉर्नर

गौर्स के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्क्वेज ने जमशेदपुर एफसी से 3-1 की हार के बाद एफसी गोवा को फिर से फॉर्म पाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा, “हमें वैसे ही खेलना होगा जैसा हम खेलते रहे हैं और पिछले मुकाबलों की तरह प्रतिस्पर्धी होना होगा.”

जगरनॉट्स के सहायक कोच एंथनी फर्नांडिस ने ओडिशा एफसी के प्लेइंग स्टाइल पर बात की. उन्होंने कहा, “हमें गेंद कब्जे में रखना पसंद है और हम काफी हद तक ऐसा करते हैं. हम बहुत सारे मौके बनाकर अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हैं.”

आरआर/