ओडिशा: धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, कहा- वह हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत

संबलपुर, 14 अप्रैल . संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की आज जयंती है. डॉ. बीआर आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा में संबलपुर के मोदीपाड़ा चौक पर भारत रत्न बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम संबलपुर में बाबासाहेब की ऐतिहासिक प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. यह सोचने वाली बात है कि अगर बाबासाहेब ने संविधान का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी नहीं ली होती, तो देश के वंचित वर्गों, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़े वर्गों की स्थिति क्या होती. इस अवसर पर राष्ट्र उन्हें नमन करता है.”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबासाहेब द्वारा लिखित संविधान में निहित मूल्यों को कायम रखते हुए राष्ट्र की सच्ची सेवा कर रहे हैं. डॉ. आंबेडकर हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं.”

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “संबलपुर में भारत रत्न डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. बाबासाहेब ने जीवनभर गरीब, वंचित, उत्पीड़ित और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए समर्पित भाव से कार्य किया. उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति, सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता और नैतिक आदर्श समाज के हर वर्ग के लोगों को हमेशा प्रेरित करेंगे.”

इससे पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बाबा साहेब की जयंती पर नमन. आज पूरा देश बाबासाहेब की जयंती पर उन्हें नमन कर रहा है. बाबासाहेब का पूरा जीवन समतामूलक समावेशी समाज बनाने के लिए समर्पित रहा. वे महान देशभक्त तथा स्वतंत्र भारत में लोकतंत्र की स्थापना के अग्रदूत थे. हमारे लोकतंत्र को संविधान रूपी महान उपहार बाबासाहेब से मिला है.”

उन्होंने आगे कहा, “बाबासाहेब के विराट व्यक्तित्व और विचारों से प्रेरणा लेकर भारत और भारत का लोकतंत्र नई ऊंचाइयों को छू रहा है. समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की जो परिकल्पना बाबासाहेब ने देश के सामने रखी थी, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश साकार कर रहा है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में बाबासाहेब के विचारों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता एवं सरकार देश के कोने-कोने तक जा रहे हैं. गली-गली, गांव-गांव, कस्बा-कस्बा तक उनके महान विचारों को पहुंचाया जा रहा है. दुखद है कि इसके लिए देश को दशकों इंतजार करना पड़ा है.”

उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा, “अपने 60 साल के शासन में कांग्रेस बाबासाहेब का नाम तक लेने से गुरेज करती रही. कांग्रेस ने बाबासाहब के रहते भी उनका बार-बार तिरस्कार किया और उनके जाने के बाद भी उनको इतिहास के पटल से मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन आज देशवासियों को गौरव है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 से ही बाबा साहेब के विचारों को लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया है. बाबा साहेब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करके महान प्रतीकों की स्थापना की है. देश के गरीब, वंचित, शोषित, पिछड़ा, महिला सहित सर्वसमाज के प्रगति को प्राथमिकता दी है. आज बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें बार-बार नमन करता हूं.”

बता दें कि हर साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाती है. यह दिन भारत के संविधान निर्माता, सामाजिक सुधारक और दलित आंदोलन के प्रणेता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन को चिह्नित करता है. इस अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम, रैलियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर की समानता, शिक्षा, और सामाजिक न्याय के योगदान को याद किया जा रहा है.

एफजेड/