ओडिशा के डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जगन्नाथ धाम का महाप्रसाद किया भेंट

New Delhi, 6 अगस्त . Odisha के उपChief Minister कनक वर्धन सिंह देव ने दिल्ली में Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की. इस मुलाकात को उन्होंने गहरी कृतज्ञता, आत्मचिंतन और विकसित India के लिए साझा प्रतिबद्धता का अवसर बताया.

मुलाकात के बाद उपChief Minister ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में Prime Minister मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह एक ऐसा पल था, जिसमें गहरी कृतज्ञता, आत्मचिंतन और एक विकसित India के निर्माण के लिए साझा प्रतिबद्धता का भाव था, जिसमें Odisha की अनोखी आत्मा और योगदान को केंद्र में रखा गया.”

इस खास अवसर पर डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी को जगन्नाथ धाम का महाप्रसाद भेंट किया. उन्होंने बताया कि यह महाप्रसाद एकता, विनम्रता और दिव्यता का प्रतीक है.

उन्होंने लिखा, “यह महाप्रसाद करोड़ों भक्तों के आशीर्वाद और हमारी भूमि की शाश्वत परंपरा को अपने में समेटे हुए है.” उन्होंने कहा, “महाप्रभु जगन्नाथ एक सशक्त, समावेशी और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध India की ओर हमारी सामूहिक यात्रा का मार्गदर्शन करते रहें.”

बता दें कि Prime Minister मोदी ने Wednesday को ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बने ‘कर्तव्य भवन’ का उद्घाटन किया. उन्होंने ‘कर्तव्य भवन’ से जुड़ी कुछ तस्वीरें social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. पीएम मोदी ने इस अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को देश के विकास और जनसेवा के प्रति Government की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया.

उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “कर्तव्य पथ पर ‘कर्तव्य भवन’ जन-जन की सेवा के प्रति हमारे अटूट संकल्प और निरंतर प्रयासों का प्रतीक है. यह न केवल हमारी नीतियों और योजनाओं को लोगों तक तेजी से पहुंचाने में मददगार बनने वाला है, बल्कि इससे देश के विकास को भी एक नई गति मिलेगी. अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मिसाल बने इस भवन को राष्ट्र को समर्पित कर बहुत ही गौरवान्वित हूं.”

वीकेयू/एबीएम