भुवनेश्वर, 5 अगस्त . Odisha के संबलपुर जिले में Police ने साइबर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड सऊदी अरब से पूरे नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था.
संबलपुर एसपी मुकेश कुमार भामू ने के साथ बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि यह साइबर ठगी का रैकेट बेहद संगठित तरीके से काम कर रहा था और Odisha भर के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है. गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से दो संबलपुर के रहने वाले हैं, एक आरोपी देवगढ़ का है, और एक खोरधा जिले का है. इस अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय जालसाजी में ठगे गए पैसों को विदेशों, खासकर सऊदी अरब भेजा जा रहा था.
Police ने जांच के दौरान आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सामग्री जब्त की है. इसमें 20 लाख नकद, 9 मोबाइल, 21 एटीएम कार्ड, कई बैंक पासबुक, चेकबुक, कई सिम कार्ड और एक कार शामिल है. यह मामला तब सामने आया, जब ऐंठापाली थाना क्षेत्र निवासी रमेश चंद्र बिश्वाल ने Police में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर धोखा दिया और धीरे-धीरे 88 लाख रुपए की ठगी कर ली.
एसपी भामू ने कहा, “गिरोह GST रजिस्टर्ड बैंक खातों वाले लोगों को निशाना बनाता था. उनसे संपर्क कर कहा जाता था कि अगर वे अपने खातों में बड़े पैमाने पर लेनदेन की अनुमति देंगे, तो उन्हें मोटा कमीशन दिया जाएगा. जिन खातों को इस ठगी में इस्तेमाल किया गया, उनके माध्यम से पैसे को इधर-उधर ट्रांसफर किया जाता था और अकाउंट होल्डर को कमीशन दिया जाता था.”
उन्होंने कहा कि यह पूरा रैकेट बहुत ही उच्च स्तर की योजना के जरिए चलाया जा रहा था. Police अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सऊदी अरब में बैठे मास्टरमाइंड की पहचान कर उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
–
वीकेयू/एबीएम