ओडिशा : साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड सऊदी अरब से दे रहा था अंजाम

भुवनेश्वर, 5 अगस्त . ओडिशा के संबलपुर जिले में पुलिस ने साइबर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड सऊदी अरब से पूरे नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था.

संबलपुर एसपी मुकेश कुमार भामू ने के साथ बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि यह साइबर ठगी का रैकेट बेहद संगठित तरीके से काम कर रहा था और ओडिशा भर के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है. गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से दो संबलपुर के रहने वाले हैं, एक आरोपी देवगढ़ का है, और एक खोरधा जिले का है. इस अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय जालसाजी में ठगे गए पैसों को विदेशों, खासकर सऊदी अरब भेजा जा रहा था.

पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सामग्री जब्त की है. इसमें 20 लाख नकद, 9 मोबाइल, 21 एटीएम कार्ड, कई बैंक पासबुक, चेकबुक, कई सिम कार्ड और एक कार शामिल है. यह मामला तब सामने आया, जब ऐंठापाली थाना क्षेत्र निवासी रमेश चंद्र बिश्वाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उन्हें स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर धोखा दिया और धीरे-धीरे 88 लाख रुपए की ठगी कर ली.

एसपी भामू ने कहा, “गिरोह जीएसटी रजिस्टर्ड बैंक खातों वाले लोगों को निशाना बनाता था. उनसे संपर्क कर कहा जाता था कि अगर वे अपने खातों में बड़े पैमाने पर लेनदेन की अनुमति देंगे, तो उन्हें मोटा कमीशन दिया जाएगा. जिन खातों को इस ठगी में इस्तेमाल किया गया, उनके माध्यम से पैसे को इधर-उधर ट्रांसफर किया जाता था और अकाउंट होल्डर को कमीशन दिया जाता था.”

उन्होंने कहा कि यह पूरा रैकेट बहुत ही उच्च स्तर की योजना के जरिए चलाया जा रहा था. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सऊदी अरब में बैठे मास्टरमाइंड की पहचान कर उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

वीकेयू/एबीएम