भुवनेश्वर,18 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिवस के मौके पर देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पखवाड़े में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान कई राज्यों में पीएम मोदी की पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है.
Odisha ने पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत एक ही दिन में 1.49 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
वन एवं पर्यावरण मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने से खास बातचीत में इस अभियान का मार्गदर्शन करने के लिए Prime Minister Narendra Modi और Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी दोनों का आभार व्यक्त किया और इसे “पर्यावरण और भावी पीढ़ियों के लिए एक उल्लेखनीय कदम बताया.
मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने बताया कि Odisha भर में लगभग 4 लाख लोगों ने इस सामूहिक वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया. जहां राष्ट्रव्यापी लक्ष्य 75 लाख पौधे लगाने का था, वहीं अकेले Odisha ने लगभग 1.5 करोड़ पौधे लगाकर इस संख्या को दोगुना कर दिया. विभिन्न विभागों, स्थानीय निकायों और नागरिकों ने इस प्रयास में सक्रिय रूप से भाग लिया.
मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने आश्वासन दिया कि इन पौधों के अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी तंत्र स्थापित किए जाएंगे. पंचायतें पौधों की सुरक्षा और रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि 18 महीनों के भीतर, अधिकांश पौधे मजबूती से स्थापित हो जाएंगे, जिससे रखरखाव की चुनौतियां कम होंगी.
खुंटिया ने जोर देकर कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और पारिस्थितिक असंतुलन से निपटने के लिए राज्य की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि वृक्षारोपण, संरक्षण और स्वच्छता एक स्थायी भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं.
उल्लेखनीय है सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
–
एएसएच/जीकेटी