भुवनेश्वर, 2 अक्टूबर . विजयादशमी के शुभ अवसर पर Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने अपने परिवार के साथ राज्य Government द्वारा संचालित बयनीका हैंडलूम स्टोर पर खरीदारी की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाने की अपील की.
Chief Minister ने कहा कि इस पावन दिन पर मैं सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं देता हूं. यह पर्व सत्य और न्याय की विजय का प्रतीक है. मैं मां दुर्गा से प्रार्थना करता हूं कि वह हर घर को शक्ति और समृद्धि से भर दें.
Chief Minister ने आगे कहा कि विजयादशमी के दिन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी है. गांधी जी ने हमेशा स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की बात की थी. उनकी विचारधारा को याद करते हुए Chief Minister माझी ने सभी ओडिया लोगों से अपील की कि वे अपने राज्य के हस्तशिल्प, हैंडलूम और स्थानीय उत्पादों को अपनाएं और उनका समर्थन करें.
उन्होंने कहा कि राज्य का मुखिया होने के नाते, मैंने भी आज अपने परिवार के साथ बयनीका से खरीदारी की. यह केवल एक खरीदारी नहीं है, बल्कि एक संदेश है. आइए, हम सब संकल्प लें कि सप्ताह में कम से कम एक दिन खादी और हैंडलूम पहनें व उपयोग करें. इससे न केवल हमारे कारीगरों को बल मिलेगा, बल्कि Odisha और India आत्मनिर्भरता की ओर एक ठोस कदम बढ़ाएंगे.
वहीं, सीएम ने शॉपिंग की कुछ तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज गांधी जयंती के अवसर पर, परिवार को बयनीका जाकर कुछ खूबसूरत हथकरघे के उत्पाद खरीदने का मौका मिला. गांधीजी हमेशा स्वदेशी और आत्मनिर्भरता पर जोर देते थे. आइए, हम सब मिलकर उनके आदर्शों को अपनाएं और अपने स्थानीय कारीगरों और बुनकरों का समर्थन करें. मैं आप सभी से स्वदेशी बनने, वोकल फॉर लोकल बनने, स्थानीय उत्पाद खरीदने और अपनी समृद्ध हस्तशिल्प एवं हथकरघा परंपरा को संरक्षित करने का आग्रह करता हूं.
Chief Minister का यह संदेश ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहित करने के लिए था, जिससे राज्य के बुनकरों, शिल्पकारों और छोटे उद्यमियों को नया जीवन मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान केवल आर्थिक विकास का नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण का भी हिस्सा है.
–
पीआईएम/एबीएम