ओडिशा भाजपा का नवीन पटनायक पर आरोप लगाना शर्मनाक : सस्मित पात्रा

भुवनेश्वर, 14 दिसंबर . ओडिशा भारतीय जनता पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार को एक पोस्ट में बीजू जनता दल (बीजद) सुप्रीमो नवीन पटनायक पर उनकी सरकार के दौरान आलू घोटाला करने का आरोप लगाया था. राज्यसभा सांसद और बीजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने इसे शर्मनाक बताया. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि यह ओडिशा के बहुत ही “अपमानजनक” है.

सस्मित पात्रा ने से कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है कि ओडिशा बीजेपी ने कल (गुरुवार) रात 9 बजे अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक घृणा से भरपूर और द्वेषपूर्ण सोशल मीडिया पोस्ट किया. उसमें उन्होंने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारी पार्टी, बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक को अपमानजनक और द्वेषपूर्ण तरीके से चित्रित किया है.”

बीजेपी ओडिशा द्वारा पोस्ट की गई फोटो दिखाते हुए उन्होंने कहा, “कल (गुरुवार) रात 9 बजे उन्होंने नवीन पटनायक की ऐसी फोटो डाली. नवीन पटनायक, जो ओडिशा के एक बड़े नेता हैं, जिन्हें न केवल ओडिशा की जनता बल्कि ओडिशा बीजेपी और राष्ट्रीय बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा भी सराहा जाता है. प्रधानमंत्री, माननीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी उनका सम्मान करते हैं. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. यह दिखाता है कि ओडिशा बीजेपी अब कितने निचले स्तर तक गिर चुकी है. सरकार में होते हुए भी उन्होंने शासन चलाना नहीं सीखा, और इस तरह हमारे नेता नवीन पटनायक जी को बदनाम करने की कोशिश की. हम इसकी पूरी तरह से निंदा करते हैं.”

इससे पहले उन्होंने ओडिशा भारतीय जनता पार्टी के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा, “बीजेपी के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक चौंकाने वाला सोशल मीडिया पोस्ट संलग्न है, जिसमें ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक को अत्यंत अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और द्वेषपूर्ण तरीके से दर्शाया गया है. यह वही व्यक्ति हैं जो ओडिशा में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में इतनी शालीनता से शामिल हुए थे. ओडिशा का सबसे बड़ा नेता जिसे ओडिशा और उससे परे 4.5 करोड़ लोग प्यार करते हैं. क्या आपकी पार्टी एक राजनेता, एक बड़े नेता, एक ऐसे व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार करती है जिसे आपकी केंद्र सरकार और पार्टी के सर्वोच्च नेतृत्व द्वारा नेतृत्व का प्रतीक बताया गया था? हम ओडिशा बीजेपी द्वारा इस दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक पोस्ट की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. सीधे शब्दों में कहें तो यह शर्मनाक है.”

बता दें कि ओडिशा भाजपा पोस्ट में लिखा गया था, “नवीन पटनायक ने 2015 से 267 करोड़ रुपये की लागत से ओडिशा में आलू मिशन शुरू किया था, लेकिन नवीन ने पूरी राशि निगलकर ओडिशा में आलू का संकट ला दिया है.”

पीएसएम/एकेजे