मुल्लांपुर, 14 सितंबर . India और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुल्लांपुर में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे. भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही थी. सलामी बल्लेबाजों प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की. मंधाना 63 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुई. प्रतिका रावल 96 गेंद पर 64 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुईं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं हरलीन दोओल ने 57 गेंद पर 54 रन बनाए. इन तीनों के अलावा मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बना सकी.
282 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने 44.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत में सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड की अहम भूमिका रही. लिचफील्ड ने 80 गेंद पर 88 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 14 चौके लगाए. लिचफील्ड के अलावा बेथ मूनी ने 74 गेंद पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली. वहीं, एनाबेल सदरलैंड 51 गेंद पर 54 रन बनाकर नाबाद रहीं. एलिसा हिली 23 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि एल्सी पेरी 30 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुईं.
India के लिए क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिए.
वनडे विश्व कप से पहले खेली जा रही यह वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. भारतीय टीम के पास अगले दो मैचों में वापसी करते हुए न सिर्फ इस सीरीज को जीतने का मौका है बल्कि विश्व कप से पहले अपनी कमियों को दूर करने का भी मौका है.
–
पीएके/