‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आपत्ति जताने का मतलब सेना की आलोचना करना: उदय सामंत

Mumbai , 13 सितंबर . भारत-Pakistan क्रिकेट मैच और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना पर राज्य के मंत्री उदय सामंत ने पलटवार किया है. सामंत का मानना है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आपत्ति जताने का मतलब देश की सेना की आलोचना करना है.

सामंत ने कहा, “इस मुद्दे पर Prime Minister Narendra Modi ने Lok Sabha में देश की पूरी भूमिका स्पष्ट कर दी है. उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि भारतीय सेना ने भी अपनी भूमिका के बारे में बताया. इस पर आपत्ति जताना, देशभक्ति पर आपत्ति जताने जैसा है. यह हमारे सैनिकों पर शक करने जैसा है.”

उन्होंने कहा, “Political आलोचना समझ आती है, लेकिन जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आपत्ति जताई जाती है, तो यह सिर्फ पीएम Narendra Modi पर टीका-टिप्पणी नहीं, बल्कि सीधे देश की सेना को लेकर की गई आलोचना है. यह कहना कि सेना ने कुछ नहीं किया, गलत है. किसी को भी ऐसा झूठा संदेश नहीं फैलाना चाहिए. मेरे विचार से यही असली देशद्रोह है.”

हाल ही में पूर्व Chief Minister उद्धव ठाकरे ने कहा, “आज हालात यह हैं कि एक ओर हमारे जवान सीमा पर शहीद हो रहे हैं और दूसरी तरफ Government क्रिकेट मैच के जरिए Pakistan से रिश्ते निभाने में लगी है. सवाल है कि खेल और जंग एक साथ कैसे हो सकते हैं? बीजेपी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी राजनीति करके देशभक्ति का मजाक बनाया है. अब हम संकल्प लेते हैं कि Maharashtra की हर महिला कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर Prime Minister कार्यालय को सिंदूर की डिब्बियां भेजेंगी. यह संदेश होगा कि देश की माताएं-बहनें अब और चुप नहीं बैठेंगी.”

शिवसेना ने भारत-Pakistan मैच को लेकर Government पर हमला बोला, तो इस पर केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव ने पलटवार करते हुए कहा, “पहलगाम आंतकी हमले में हमारी माता-बहनों के मांग का सिंदूर पोंछा गया. ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवान भी शहीद हुए थे. संजय राऊत है इस पर संदेह कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में संजय राउत ने बार-बार सवाल खड़े किए. आज संजय राऊत को यह मालूम हो गया है कि ऑपरेशन सिंदूर कितना सही था. उसका कितना महत्व था. इससे कितने लोगों की भावनाएं जुड़ी थीं. उन्हें देर से अक्ल आई है.”

भारत-Pakistan के बीच 14 सितंबर को एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला खेला जाना है. दोनों देश पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगे.

आरएसजी/डीएससी