Tuesday , 26 September 2023

अस्पताल में नाबालिग से दुष्कर्म मामला; आरोपी नर्सिंग इंचार्ज ने लगाई फांसी

Udaipur. सलूंबर में 15 वर्षीय नाबालिग से सरकारी अस्पताल में सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी बनाए गए नर्सिंग इंचार्ज के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे इस प्रकरण में नया मोड़ आ गया. नाबालिग से दुष्कर्म का खुलासा उस समय हुआ था, जब वह मां बनी.

इसके बाद आनन-फानन में Police ने एक तांत्रिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तारकिया था. आरोपियों में चिकित्सक के अलावा एक नाबालिग भी शामिल था. Police ने तांत्रिक लक्ष्मण मोगिया के अलावा रोहित और हरीश को गिरफ्तारकिया. रोहित और हरीश दोनों अस्पताल के पार्किंगकर्मी हैं. दुष्कर्म में doctor के अलावा अन्य कुछ रसूखदार भी शामिल हैं.

Gangrape पीड़िता ने 6 जून 2023 को सलूंबर के जिला हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया था. इसका प्रसव डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा ने करवाया था. जब उन्हें पता चला कि नाबालिग अविवाहित है तो उन्होंने Police को इसकी सूचना दी थी. हालांकि, Police ने नाबालिग के बयान लिए लेकिन मामला दबाए रखा. एक महीने बाद 6 जुलाई को नाबालिग के नाना-नानी थाने पहुंचे तब Police ने मामला दर्ज किया. इसके बाद Police ने चारों आरोपियों व नाबालिग का नमूना डीएनए जांच के लिए भेजा है. इसके बाद स्पष्ट होगा कि पीड़िता की बेटी का वास्तविक पिता कौन है.

पीड़िता के बयानों के बाद मामले में नामजद किए गए अस्पताल के भोराई आदर्श नगर में सुरजीत-48 पुत्र हीरालाल मीणा ने घर पर फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. सलूंबर थानाधिकारी प्रदीप बिठु ने बताया कि सुरजीत इस केस में आरोपी नहीं था लेकिन बाद में जब बयान हुए तब अनुसंधान के दौरान इसे आरोपी बनाया गया था.

Check Also

मानसून के लंबे ब्रेक से मक्का की 50, दालों की 35% फसलें खराब, कृषि विभाग ने मुख्यालय भेजी रिपोर्ट, राजस्व विभाग 15 तक भेजेगा

जिले में दो दिनों के ब्रेक के बाद बुधवार को फिर से दोपहर के बाद …