नर्सरी दाखिला: 75 फीसदी सामान्य सीटों पर जानिए कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली, 14 नवंबर . दिल्ली के 1,700 से अधिक निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिला शुरू होने वाला है. यदि आप अपने बच्चे का दाखिला नर्सरी में कराने की सोच रहे हैं तो आप अपनी तैयारी शुरू कर दें.

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी दाखिला को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है. सबसे पहले आप एक फाइल तैयार कर लीजिए जिसमें बच्चों से संबंधित सारे डॉक्यूमेंट्स हो. दाखिला के दौरान अक्सर डाक्यूमेंट्स को लेकर अभिभावकों को परेशानी उठानी पड़ती है.

शिक्षा निदेशालय के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी, के.जी. और पहली क्लास के लिए दाखिला फॉर्म 28 नवंबर से मिलेंगे. यह फॉर्म स्कूल की वेबसाइट के अलावा स्कूल जाकर भी लिया जा सकता है.

अभी सिर्फ 75 फीसदी सीटों पर ही दाखिले होंगे. इसके बाद स्कूल की बची हुई 25 फीसदी सीटों पर दाखिला प्रक्रिया तब शुरू होगी जब स्कूलों में सामान्य कैटेगरी के लिए 75 फीसदी सीटें भर जाएंगी. इसके लिए शिक्षा निदेशालय आगे नोटिस जारी कर जानकारी देगा.

अभिभावक इस बात पर ध्यान दें कि 28 नवंबर को फॉर्म मिलेंगे. 20 दिसंबर तक फॉर्म भर जमा कर सकते हैं. शिक्षा निदेशालय की ओर से फॉर्म भरने से लेकर डॉक्यूमेंट्स तैयार करने के लिए भरपूर समय दिया जा रहा है. लेकिन, अभिभावक जल्दबाजी में फॉर्म को अधूरा ही छोड़ देते हैं. जिसकी वजह से उनका फॉर्म रद्द कर दिया जाता है. फॉर्म भरने के दौरान किसी भी प्रकार की गलती न करें अन्यथा फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा. फॉर्म के लिए अभिभावकों को 25 रुपये का भुगतान करना होगा.

नर्सरी दाखिला के लिए स्कूलों को अपना दाखिला मापदंड शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. कई बार देखा गया है कि कई स्कूल नर्सरी दाखिला के दौरान दाखिला मापदंड निदेशालय की वेबसाइट पर जारी नहीं करते हैं. इस मापदंड में निजी स्कूलों द्वारा प्वाइंट्स दिए जाते हैं. कई स्कूल ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर भी बच्चों को दाखिला देते हैं.

नर्सरी दाखिला कार्यक्रम के अनुसार, 20 दिसंबर को फॉर्म जमा होने के बाद दाखिला की लिस्ट जारी की जाएगी. लिस्ट में जिन बच्चों को सीट आवंटित हुए होंगे, उन्हें मोबाइल फोन पर भी संदेश भेजा जाएगा.

डीकेएम/एकेजे