नूपुर श्योराण का भिवानी में जोरदार स्वागत, गोल्ड मेडल के साथ घर वापसी  

भिवानी, 29 मार्च . हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में कुल 10 वेट कैटेगरी थीं, जिनमें से 9 गोल्ड मेडल हरियाणा की बेटियों ने जीते और इनमें से 5 गोल्ड मेडल अकेले भिवानी की बेटियों के नाम रहे. इन विजेताओं में एक प्रमुख नाम था, नूपुर श्योराण, जिन्होंने 80+ वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता और पांचवीं बार राष्ट्रीय चैंपियन बनीं. नूपुर श्योराण के भिवानी लौटने पर शनिवार को उनका शानदार स्वागत किया गया.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नूपुर ने कहा कि यह मेरी पांचवीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप है और मुझे इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है. अब मेरी नजरें वर्ल्ड चैंपियनशिप पर हैं, जो सितंबर में इंग्लैंड में होगी. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा की बेटियां विशेष होती हैं, लड़ना और जीतना हमारे डीएनए में है. इस दौरान नूपुर ने सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए की जा रही योजनाओं की सराहना की और कहा कि इस तरह की योजनाएं खेलों को बढ़ावा देती हैं और खिलाड़ियों को उनके सपने साकार करने का अवसर प्रदान करती हैं.

वहीं, नूपुर के पिता और कोच संजय श्योराण ने कहा कि मेरे पिता, मैं और मेरी बेटी, तीन पीढ़ियां बॉक्सिंग में हैं और यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस चैंपियनशिप में नूपुर और उनकी दूसरी शिष्या पूजा बोहरा ने गोल्ड मेडल जीते हैं. अब नूपुर वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटेंगी.

भिवानी, जिसे मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है, के बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने हमेशा से ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. इस बार भी भिवानी की बेटियां पूरी दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं.

राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 गोल्ड मेडल जीते. इनमें से 5 गोल्ड मेडल अकेले भिवानी की बेटियों ने जीते हैं, जो इस इलाके की बॉक्सिंग के प्रति लगन और मेहनत को दर्शाता है. इस सफलता के बाद, नूपुर श्योराण समेत अन्य खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया, और हरियाणा के लोगों ने गर्व महसूस किया कि उनकी बेटियाँ खेल जगत में एक नया इतिहास रच रही हैं.

पीएसके/