2024 के अंत तक चीन में कम्युनिस्ट यूथ लीग के सदस्यों की संख्या 753.18 लाख

बीजिंग, 3 मई . चीन की कम्युनिस्ट यूथ लीग की केंद्रीय समिति द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों से पता चला है कि दिसंबर 2024 के अंत तक, चीन में 753.18 लाख कम्युनिस्ट यूथ लीग के सदस्य और विभिन्न स्तरों के 43.97 लाख कम्युनिस्ट यूथ लीग संगठन थे.

इसके साथ ही 2024 में कुल 64.17 लाख नए सदस्य बने.

ध्यान रहे कि 4 मई को चीन का युवा दिवस है. चीनी कम्युनिस्ट यूथ लीग युवा कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/