घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जनवरी में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 1.5 करोड़ रही

नई दिल्ली, 22 फरवरी . भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जनवरी में 1.5 करोड़ रहने का अनुमान है. यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई.

जनवरी 2025 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में मासिक आधार पर 0.7 प्रतिशत और पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14.5 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है.

आईसीआरए की रिपोर्ट में बताया गया कि एयरलाइन ट्रैफिक इस साल जनवरी में प्री-कोविड स्तर (जनवरी 2020) के आंकड़े से 17.9 प्रतिशत अधिक था.

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 25 के पहले 10 महीनों (अप्रैल 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक) में कुल 13.72 करोड़ यात्रियों ने घरेलू मार्गों पर उड़ान भरी है. इसमें सालाना आधार पर 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह वित्त वर्ष 20 के प्री-कोविड स्तरों से 13 प्रतिशत अधिक है.

जनवरी में भारतीय विमान कंपनियों में अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात का प्रदर्शन भी मजबूत रहा है.

वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में विमानों में अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक 2.48 करोड़ यात्रियों तक पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत की वृद्धि और पूर्व-कोविड स्तरों की तुलना में 41.7 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू एविएशन इंडस्ट्री का पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) जनवरी 2025 में 92.1 प्रतिशत रहा है, जो कि जनवरी 2024 में 89.2 प्रतिशत था. हालांकि, यह जनवरी 2020 (प्री-कोविड) में 85 प्रतिशत पर था.

ईंधन लागत, एयरलाइन परिचालन व्यय का एक महत्वपूर्ण घटक है, इसमें कुछ राहत देखी गई है.

अप्रैल से जुलाई 2024 तक एटीएफ की कीमतें सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत अधिक थीं और अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक इसमें सालाना आधार पर 14.7 प्रतिशत की कमी आई है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल मिलाकर अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 की अवधि में एटीएफ की कीमतों में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.1 प्रतिशत की कमी आई है.

एबीएस/