बीजिंग, 17 जनवरी . चीनी इंटरनेट नेटवर्क सूचना केंद्र ने शुक्रवार को 55वीं “चीनी इंटरनेट के विकास पर सांख्यिकीय रिपोर्ट” जारी की. रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 तक, चीन में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 110 करोड़ 80 लाख तक पहुंच गई और इंटरनेट प्रवेश दर 78.6% तक बढ़ गई.
रिपोर्ट में कहा गया कि 2024 में, चीन के इंटरनेट अवसंरचना संसाधनों का विकास जारी रहा, 5जी और गीगाबाइट फाइबर-ऑप्टिक ब्रॉडबैंड नेटवर्क का निर्माण क्रमबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया गया, मोबाइल इंटरनेट एक्सेस ट्रैफिक में तेजी से वृद्धि जारी रही और सूचना एवं संचार उद्योग के उच्च गुणवत्ता वाले विकास में उल्लेखनीय परिणाम हासिल हुए. गत वर्ष नवंबर तक, देश में कुल 41 लाख 91 हजार 5जी बेस स्टेशन बनाए जा चुके हैं, जो साल 2023 के अंत की तुलना में 8 लाख 15 हजार की शुद्ध वृद्धि है.
रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 तक, चीन में ग्रामीण इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 31 करोड़ 30 लाख तक पहुंच गई, जो कुल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का 28.2% है. देश भर में कुल 3 लाख 37 हजार 800 ग्राम-स्तरीय व्यापक एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स सेवा स्टेशन बनाए गए हैं.
साल 2024 में, चीन में नीति प्रोत्साहन, मॉडल नवाचार और अन्य कारकों से प्रेरित होकर, डिजिटल उपभोग काफी बढ़ गया. दिसंबर तक, ऑनलाइन शॉपिंग उपयोगकर्ताओं की संख्या 97 करोड़ 40 लाख तक पहुंच गई, जो दिसंबर 2023 से 5 करोड़ 94 लाख 70 हजार अधिक थी. यह संख्या कुल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का 87.9% हिस्सा रही.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/