चीन में 42 लाख 50 हजार तक पहुंची 5जी बेस स्टेशनों की संख्या

बीजिंग, 22 जनवरी . चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूचना एवं संचार विकास विभाग के निदेशक शिए छुन ने 21 जनवरी को चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित “चीन के उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक विकास की उपलब्धियों” पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन में 42 लाख 50 हजार 5जी बेस स्टेशन और 20 करोड़ से अधिक गीगाबाइट उपयोगकर्ता हैं, जिससे “हर काउंटी में गीगाबाइट पहुंच और हर टाउनशिप में 5जी पहुंच” हासिल हो रही है.

वर्ष 2024 में चीन नई सूचना अवसंरचना के निर्माण को बढ़ाना जारी रख रहा है और सूचना तथा संचार उद्योग के आधुनिकीकरण में तेजी ला रहा है. नेटवर्क अवसंरचना क्षमता, तकनीकी उद्योग शक्ति आदि में काफी सुधार हुआ है.

शिए छुन ने कहा कि चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल संचार और फाइबर-ऑप्टिक ब्रॉडबैंड नेटवर्क बनाया है, जिसके 2 अरब 60 करोड़ से अधिक अंतिम उपयोगकर्ता हैं. कंप्यूटिंग केंद्रों में उपयोग में आने वाले मानक रैक की संख्या 88 लाख से अधिक है और 2023 के अंत की तुलना में कंप्यूटिंग शक्ति पैमाने में 16.5% की वृद्धि हुई है.

मोबाइल नेटवर्क के संदर्भ में, 5जी मानक आवश्यक पेटेंट घोषणाओं की वैश्विक हिस्सेदारी 42% तक पहुंच गई है और हल्के 5जी कोर नेटवर्क और अनुकूलित बेस स्टेशनों का व्यावसायीकरण किया गया है. इसके अलावा, देश भर में 4,000 से अधिक 5जी कारखाने बनाए गए हैं और प्रमुख औद्योगिक उद्यमों में डिजिटल आरएंडडी और डिजाइन टूल की प्रवेश दर 84.1% तक पहुंच गई है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/