
सवाई माधोपुर . सवाई माधोपुर शहर में अश्लील विडियो बनाकर धोखाधड़ी कर मोटी रकम ऐठने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर गजेन्द्र पुत्र कालूराम सैनी निवासी शहर ने सायबर थाना सवाई माधोपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
रिपोर्ट में गजेन्द्र ने बताया कि 12 फरवरी को उसके पास एक व्हाट्स एप कॉल आया. जिसमें एक लड़की न्यूड़ होकर उससे बात करने लगी. लड़की को न्यूड़ देखकर उसने कॉल काट दिया. जिसके बाद 16 फरवरी को उसके पास नए नम्बर 6001552574 से कॉल आया. इस व्यक्ति ने खुद को काईम ब्रांच ऑफिस दिल्ली का अधिकारी बताया. जिसने उसे बताया कि किसी लड़की ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर यूटूयूब पर अपलोड कर रखा है. जिसको आप यूट्यूब से डिलीट करवाओ नही तो आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है.
फिर उसी नम्बर से गजेन्द्र के पास विडियो कॉल आया. जिसमे वह व्यक्ति पूरी पुलिस की ड्रेस मे उसे धमकाने लगा की आपको मे यूटूयूब चैनल वाले के नम्बर दे रहा हूं. आप उससे बात कर अपना विडियो डिलीट करवाओ. उसने यूटूयूब चैनल वाले के नम्बर 9477463989 व्हाट्स एप पर नम्बर भेजा. जिससे गजेन्द्र ने बात की तो उसने बताया की विडियो यूट्यूब पर अपलोड है. बहुत ज्यादा वायरल हो रही है, विडियो को डिलीट करने के लिए कुछ अमाउंट पे करना होगा.
गजेन्द्र लोक लाज की वजह से डर गया और किसी को बिना बताए अकाउंट मे रुपए डाल दिए. यूटूयूब वाला व्यक्ति अब उसे लगातार धमका रहा है. आरोपी गजेन्द्र से अलग अलग दो अकाउंट नम्बरों में चार लाख अठारह सौ रुपए डलवा कर चुका है. अब आरोपी उससे 99 हजार 9 सौ 50 रुपए और मांग रहा है. आरोपी गजेन्द्र से कह रहा है कि यह लास्ट अमांउट और पे कर दो. जिसके बाद मे उसकी अश्लील विडियो डिलीट हो जाएगी. इसी मामले में गजेन्द्र ने रविवार शाम को सायबर थाना सवाई माधोपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.