
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, एनपीसीआईएल ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ती GATE 2022/2023/2024 स्कोर के माध्यम से की जाएगी. उम्मीदवार वेबसाइट npsilcareers.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- एआईसीटीई/यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/डीम्ड विश्वविद्यालय या संस्थान से 6 इंजीनियरिंग विषयों में से किसी एक में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग)/5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक की डिग्री.
- योग्यता डिग्री से संबंधित इंजीनियरिंग में वैलिड GATE-2022 या GATE-2023 या GATE-2024 स्कोर होना चाहिए.
आयु सीमा :
26 से 41 साल के बीच.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- पर्सनल इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग वैलिड GATE 2022, GATE 2023 और GATE 2024 स्कोर के आधार पर की जाएगी.
- फाइनल सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
फीस :
- सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को बैंक फीस के साथ 500 रुपए का गैर-वापसी योग्य भुगतान करना जरूरी है.
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक, डीओडीपीकेआईए, महिलाओं और एनपीसीआईएल कर्मचारियों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है.
सैलरी :
56,100 रुपए प्रतिमाह.
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.npsilcareers.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर कैरियर टैब पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
- फीस का भुगतान करें.
- फॉर्म जमा करें. आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें.