डूसू चुनाव में एनएसयूआई की हिंसा शर्मनाक, तथ्यहीन आरोपों से नहीं बदलेगा छात्रों का जनादेश: वीरेंद्र सोलंकी

New Delhi, 18 सितंबर . दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की मतदान प्रक्रिया में तनाव की स्थिति रही. एबीवीपी और एनएसयूआई छात्र संगठनों ने एक-दूसरे पर धांधली का आरोप लगाया. इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने एनएसयूआई पर हमला बोला.

वीरेंद्र सोलंकी ने कहा कि एनएसयूआई की डूसू चुनाव में हिंसा शर्मनाक है. एनएसयूआई की हार निश्चित है. बेबुनियाद तथा तथ्यहीन आरोपों से छात्रों का जनादेश नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का झूठा विमर्श नकारेगा.

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के दौरान किरोड़ीमल कॉलेज तथा हंसराज कॉलेज सहित कई स्थानों पर की गई हिंसा की कड़ी निंदा करती है और प्रशासन से इस हिंसा में शामिल एनएसयूआई के गुंडों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करती है. एनएसयूआई की छटपटाहट और बौखलाहट से यह साबित हो गया कि एनएसयूआई डूसू चुनाव में बुरी तरह से हार रही है.

डॉ. वीरेंद्र सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी का यह पुराना राग है कि जब चुनाव हारने लगते हैं तो पूरी चुनावी प्रक्रिया पर दोष मढ़ देते हैं, जोकि शर्मनाक है. विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र एनएसयूआई को करारा जवाब देंगे. कांग्रेस तथा उनसे संबद्ध लोगों को लोकतंत्र तथा जनादेश का सम्मान करना होगा. डीयू के एक कॉलेज में ईवीएम पर इंक लगने संबंधी विषय पर cctv फुटेज देख लेना चाहिए, इससे एनएसयूआई के झूठ का पर्दाफाश हो‌ जाएगा.

डीकेपी/