महाकुंभ नगर, 22 फरवरी . राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) आशीष चौहान शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान आशीष चौहान ने न्यूज एजेंसी से खास बातचीत में महाकुंभ मेले की महिमा का बखान किया. उन्होंने कहा कि कुंभ सिर्फ एक मेला नहीं, बल्कि यह आस्था, संस्कार और भारतीय संस्कृति की अद्वितीय विरासत का प्रतीक है.
आशीष चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मेला प्रशासन को धन्यवाद करते हुए कहा कि यहां पर हर रोज करोड़ों श्रद्धालु एकत्र हो रहे हैं और उन्हें श्रद्धा का वास्तविक अनुभव मिल रहा है. उन्होंने मेला प्रशासन की विशेष रूप से सराहना की, जिन्होंने पूरे विश्व से आए श्रद्धालुओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था की है. चौहान ने कहा कि कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा मेला है, जहां प्रतिदिन लाखों लोग स्नान करने के लिए आते हैं. यह कोई सामान्य मेला नहीं है, बल्कि एक गहरी आस्था और विश्वास का स्थान है, जो हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखता है.
आशीष चौहान ने महाकुंभ में 60 करोड़ लोगों के शामिल होने को ‘अकल्पनीय’ बताते हुए कहा कि यह सचमुच ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ तीन नदियों का संगम होता है, वहीं एक महीने से भी कम समय में 60 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं. ऐसी कोई घटना इतिहास में कहीं दर्ज नहीं है. यह एक ऐसी घटना है, जो केवल भारत में संभव हो सकती है.
चौहान ने आगे कहा कि यहां स्नान करने के बाद उन्हें दिव्य और अद्भुत शांति का अहसास हुआ. इस अनुभव को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है, क्योंकि यह अनुभव न केवल आत्मिक शांति का था, बल्कि एक भारतीय की सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ा हुआ था. उन्होंने योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के प्रशासन ने इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए जो व्यवस्था की है, वह सच में सराहनीय है. लाखों लोग यहां आते हैं, लेकिन किसी भी तरह की असुविधा नहीं होती, और सभी को संतोषजनक अनुभव मिल रहा है.
–
पीएसके/