मुंबई, 2 मई . नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि ‘वेव्स इंडेक्स’ मीडिया, एंटरटेनमेंट, और गेमिंग से जुड़ी एनएसई में लिस्टेड 43 कंपनियों को लेकर तैयार किया गया है. उनका मानना है कि भविष्य में क्रिएटिव फ्रेमवर्क को लेकर तैयार की गई इस इंडस्ट्री से अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
क्रिएटर्स इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए 1से 4 मई तक मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का आयोजन चल रहा है. इस आयोजन में महाराष्ट्र सरकार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने मिलकर ‘वेव्स इंडेक्स’ को लॉन्च किया है.
एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने समाचार एजेंसी को बताया कि ‘वेव्स समिट- 2025’ पीएम नरेंद्र मोदी की एक सराहनीय परिकल्पना है, क्योंकि इस परिकल्पना के साथ भारत की क्रिएटिव इंडस्ट्री को एक साथ एक मंच पर लाया गया है. उन्होंने कहा कि यह क्रिएटिव इंडस्ट्री को मजबूत करने की परिकल्पना है.
इस इंडेक्स को लेकर चौहान ने कहा, “सभी इंडस्ट्री को साथ में दिखाने के लिए ‘वेव्स इंडेक्स’ को तैयार किया गया है. हमारी ओर से ‘वेव्स इंडेक्स’ को लॉन्च किए जाने का वादा किया गया था, जिसे आज पूरा किया गया.”
उन्होंने बताया कि जब इस परिकल्पना का विचार हो रहा था तभी महाराष्ट्र के सीएम ऑफिस से उन्हें फोन किया गया था, जिसमें उनसे ‘वेव्स इंडेक्स’ को बनाने का आग्रह किया गया था. उस समय सभी इंडस्ट्री के इंडेक्स को साथ लेकर चलने वाले एक इंडेक्स की जरूरत महसूस हुई थी.
उन्होंने कहा, “हमने वादा किया था कि हम ‘वेव्स इंडेक्स’ को लॉन्च करेंगे और वादे के अनुरूप ‘वेव्स इंडेक्स’ को लॉन्च किया जा चुका है. क्रिएटिव फ्रेमवर्क जैसे स्टोरीटेलिंग, न्यूज, एंटरटेनमेंट और गेमिंग सभी को साथ लेकर तैयार इस इंडस्ट्री से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है.”
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का गुरुवार को उद्घाटन किया था. इस अवसर पर पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा की जमकर तारीफ की और कहा था कि इसकी दुनिया भर में गूंज है. सिनेमा भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफल रहा.
–
एसकेटी/एबीएम