![]()
New Delhi, 21 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi अपने तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर Friday सुबह रवाना हुए. वे वहां आयोजित होने वाले ‘जी-20 लीडर्स’ समिट में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी के स्वागत करने और उनसे मुलाकात का इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासियों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है.
दक्षिण अफ्रीका में रह रहे भारतीय प्रवासी ने से बात करते हुए कहा, “Prime Minister Narendra Modi आज फिर आ रहे हैं. हम उनके आने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. Prime Minister मोदी ‘जी-20 लीडर्स’ समिट में हिस्सा लेंगे. India विश्वगुरू बन रहा है. पीएम मोदी ने India के लिए जो कुछ भी किया है, उस पर हमें गर्व है.”
भारतीय प्रवासियों ने कहा कि हम Prime Minister Narendra Modi के आने का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद है कि उनसे मिलने का मौका मिलेगा. हम Prime Minister मोदी का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हम बहुत खुश हैं. आंध्र प्रदेश एसोसिएशन ऑफ साउथ अफ्रीका और तेलुगु कम्युनिटी की ओर से हम Prime Minister मोदी का दिल से स्वागत करते हैं.
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया India के Prime Minister Narendra Modi का स्वागत करती है. पिछली बार जब वे आए थे, तो हमें भी उनसे मिलने का मौका मिला था. हम Prime Minister मोदी का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हम लोग बस Prime Minister Narendra Modi के आने का इंतजार कर रहे हैं. हमें उन पर गर्व है.
साउथ अफ्रीकी एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर तरीना पटेल ने कहा, “मैं कितनी एक्साइटेड हूं, यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. अगर आप देख पाते तो मैं उछल-कूद कर रही होती. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं India के Prime Minister मोदी का अपने खूबसूरत देश में स्वागत करती हूं.”
‘जी-20 लीडर्स’ समिट का आयोजन जोहान्सबर्ग में होगा. समिट में Prime Minister मोदी ‘जी-20’ एजेंडा पर India का दृष्टिकोण पेश करेंगे. पीएम मोदी के समिट के तीनों सत्रों में संबोधित करने की उम्मीद है.
सम्मेलन के दौरान Prime Minister मोदी के जोहान्सबर्ग में उपस्थित कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की उम्मीद है. वे दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित की जा रही इंडिया-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) लीडर्स बैठक में भी भाग लेंगे.
–
एसएके/वीसी