दिल्ली में अपराध को कंट्रोल करने के लिए एनआरसी लागू की जाए : विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 29 नवंबर . दिल्ली विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कानून व्यवस्था पर उठाए गए सवाल पर नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये लोग मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के शासन में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हुई हैं.

उन्होंने कहा कि एक राज्यसभा सांसद की मुख्यमंत्री आवास पर केजरीवाल के करीबी ने पिटाई की. केजरीवाल दिल्ली में रोहिंग्या को पनाह दे रहे हैं. इनकी पार्टी का नेता, जो दिल्ली दंगों का मास्टरमाइंड है, वो जेल में है. रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठिए अतिक्रमण कर रहे हैं. हमारी मांग है कि दिल्ली में एनआरसी लागू की जाए. अपराध को कंट्रोल करने के लिए एनआरसी एकमात्र विकल्प है.

उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो कानून व्यवस्था का मुद्दा बनाते हैं. यह खुद अच्छे कार्यों के लिए दिल्ली पुलिस के 36 लोगों को एक करोड़ रुपये से सम्मानित कर चुके हैं. कानून व्यवस्था का मुद्दा इसलिए उठाते हैं, जिससे लोगों का इनके वादों से ध्यान भटकाया जाए. मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार विधानसभा में एनआरसी को लेकर प्रस्ताव लाए.

महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता भाई जगताप की चुनाव आयोग पर विवादित टिप्पणी को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बहुत ही शर्मनाक बयान है. मैं कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूं. भारतीय लोकतंत्र और भारतीय चुनाव प्रणाली की पूरी दुनिया में एक मिसाल है. चुनाव हारते ही कांग्रेस बौखला जाती है और अनाप-शनाप बयान देना शुरू कर देती है. कांग्रेस के लोग बताएं कि कांग्रेस नेता ने जो कहा है, क्या उससे सहमत हैं. कांग्रेस के लोग जो इस तरह का बयान दे रहे हैं, क्या राहुल गांधी उनसे बुलवा रहे हैं. मुझे लगता है कि अब कांग्रेस का दिवालियापन सामने आने लगा है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बस मार्शल पर भी आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है. चर्चा के दौरान यह नहीं बताया गया कि उन्हें हटाया क्यों था. एलजी के ऑर्डर में था कि इन्हें सिविल डिफेंस वॉलंटियर के तौर पर लगाया जाए. दिल्ली विधानसभा का चुनाव त्रिकोणीय होगा. लेकिन, भाजपा, आम आदमी पार्टी से बहुत आगे है.

डीकेएम/एबीएम