अब हमें दूसरे देशों पर निर्भर नहीं रहना होगा, पीएम मोदी द्वारा सेमीकॉन का उद्घाटन करने पर बोले व्यापारी

नोएडा, 11 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 29 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम शुरू किया गया. इसका मुख्य मकसद पांच लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है. सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में यह देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा. इसका फायदा आने वाले दिनों में बीटेक और एमटेक करने वाले विधार्थियों को व्यापक स्तर पर होगा. इसमें छात्रों को पेड इंटर्नशिप करने का भी मौका मिलेगा. सालाना 500 से 1000 छात्रों को इसके तहत ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद वो अपना स्टर्टअप खोलने में समक्ष होंगे.

इसमें शामिल होने वाले उद्यमियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. नीलेश धनराज नाम के उद्यमी ने कहा, “सेमीकोन इंडिया जैसा इवेंट देश में पहली बार हुआ है. इस तरह के इवेंट और भी होने चाहिए. हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करना चाहेंगे कि उन्होंने इस इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए अपना योगदान दिया. साथ ही यह भी बताया कि सेमीकॉन इंडस्ट्री के मामले में अभी चीन ताइवान अन्य देशों पर हमें निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब हिंदुस्तान में ही निर्मित हमारे देश की आत्मनिर्भरता को मजबूत करेंगे.”

इस कार्यक्रम में शामिल हुए एक अन्य व्यापारी ने बताया, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अच्छे सहयोग की वजह से ग्रेटर नोएडा के आसपास जेवर के इलाकों में इस तरह की इंडस्ट्री खुलेंगे और आगे चलकर चीन पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और भारत अब खुद आत्मनिर्भर बनकर उभरेगा.”

एसएचके/जीकेटी