अब समय आ चुका है कि देश की बेटियां सपना देखें: रागिनी नायक

नालंदा, 3 नवंबर . कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने Monday को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि इस देश की बेटियां सपना देखना शुरू करें, क्योंकि सपने पूरे होते हैं. उनके सपने को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि भारतीय महिला की जीत से मैं इस कदर खुश हूं कि मेरे पास इस खुशी को बयां करने के लिए कोई शब्द ही नहीं है. Sunday की जीत से मिली खुशी के बाद तो मेरे आंखों में आंसू आ गए. हमारे खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर कीर्तिमान स्थापित किया है. इसके लिए मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देना चाहती हूं. भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने यह सपना देखा था तो पूरा हो गया. इस जीत से हमें यह साफ पता चला है कि हमें सपने देखने चाहिए, क्योंकि सपने पूरे होते हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में लचर कानून-व्यवस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चुनावी तैयारियों के बीच दिनदहाड़े दुलारचंद की हत्या हो जाती है. इसके बाद ये लोग औपचारिकता तौर पर कह देते हैं कि हमने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो बिल्कुल उचित नहीं है. एनडीए के शासनकाल में बिहार अपराधियों का केंद्र बन चुका है. हम उस दृश्य को नहीं भूले हैं कि कैसे Patna के पारस अस्पताल में अपराधियों ने घुसकर दिनदहाड़े गोली मार दी थी.

उन्होंने कहा कि इसके बाद फिर से हमें बिहार में इस तरह की घटना देखने को मिल चुकी है, जो प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था की बानगी है. अब बिहार में इस तरह की स्थिति कैसे पैदा हुई? इसका जवाब Government के पास नहीं है. नीतीश कुमार की हालत देखकर लगता है कि वे बिहार को क्या संभालेंगे? उन्हें तो खुद कोई संभालने वाला चाहिए. बिहार की इन्हीं स्थितियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की जनता ने इस बार फिर से तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है.

एसएचके/डीकेपी