‘अब शाहरुख और एटली को भी पता है कि मैं कौन हूं, यही तो है असली जीत!’ : रिद्धि डोगरा

मुंबई, 8 मई . मशहूर एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने अपनी सफलता और इंडस्ट्री में पहचान को लेकर समाचार एजेंसी से खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि शाहरुख खान और निर्देशक एटली जैसे दिग्गज जानते हैं कि वह कौन हैं, और यह उनके लिए एक बड़ी जीत है.

रिद्धि ने अपने करियर और उस खास भूमिका के बारे में बात की, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. वह रोल था फिल्म ‘जवान’ में. उन्होंने इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहरुख खान की मां कावेरी अम्मा का किरदार निभाया था. यह एक ऐसा रोल था, जिसने उन्हें अचानक चर्चा में ला दिया.

एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा करियर धीरे-धीरे आगे बढ़ा है, लेकिन हर कदम पर कुछ न कुछ नया सीखने को जरूर मिला है. ‘जवान’ मेरे करियर का यादगार हिस्सा है. इससे मुझे व्यापक पहचान मिली है. इस फिल्म के बाद से लोग मुझे ‘कावेरी अम्मा’ कहकर बुलाने लगे. हर प्रोजेक्ट ने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया. हर रोल से मैं एक बेहतर कलाकार बनती गई. मैं निर्देशक एटली की खास तौर पर आभारी हूं. मैं फिर से उनके साथ काम करना चाहती हूं. ‘जवान’ से जुड़ी मेरे लिए सबसे बड़ी बात ये है कि अब शाहरुख खान और एटली जैसे दिग्गज भी जानते हैं कि रिद्धि डोगरा कौन हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं कभी-कभी अपने दोस्तों से मजाक में कहती हूं कि मैं शाहरुख की इतनी बड़ी फैन हूं कि उन्हें जवान दिखाने के लिए मैं उनकी मां तक बन गई. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि शाहरुख इस मजाक को समझेंगे और हंसी में लेंगे.”

उनका मानना है कि शाहरुख जैसे सुपरस्टार की मां का किरदार निभाना, किसी भी कलाकार के लिए गौरव और बड़ी जिम्मेदारी की बात होती है.

रिद्धि ने अपने नए प्रोजेक्ट ‘कुल’ के बारे में भी बात की और बताया कि उन्हें अपने किरदार में क्या पसंद आया.

उन्होंने कहा, “मेरे लिए, इस तरह का किरदार निभाना बिल्कुल नया अनुभव था. मेरे किरदार की खासियत यह है कि वह खुद पर ध्यान देती है, उसे दूसरों की राय या समस्याओं की परवाह नहीं है. वह अपनी शर्तों पर जीती है. यह किरदार मेरे अब तक के किरदारों से पूरी तरह अलग है. यह अनुभव नया और चुनौतीपूर्ण रहा है.”

वेब सीरीज ‘कुल: द लिगेसी ऑफ द राइजिंग’ 2 मई 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज की गई.

इस शो में निमरत कौर, अमोल पाराशर और चारुदत्त शर्मा लीड रोल में हैं.

पीके/एकेजे