अब मुसलमानों को भड़काने की कोशिश होगी नाकाम: संजय निषाद

लखनऊ, 24 जुलाई . निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने एआईएमआईएम के नेता शौकत अली पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब मुसलमान जागरूक हो चुके हैं.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “शौकत अली जैसे लोगों को जनता ने बेनकाब कर दिया है. ये लोग मुसलमानों को जाल में फंसाकर अंधा बनाते थे, धंधा चलवाते थे और पीठ पर डंडा मारकर अपना उल्लू सीधा करते थे, लेकिन अब मुसलमान गरीब नहीं रहेंगे, न ही वे इनका झंडा उठाएंगे. मुसलमान अब हमारे साथ हैं.”

संजय निषाद ने दावा किया कि उनकी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में तेजी से काम कर रही है और कहा, “हमारी सरकार हर क्षेत्र में प्रगति कर रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. विपक्ष अब धार्मिक भावनाओं को भड़काकर मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता सब समझ चुकी है.”

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव के मतदाता पुनरीक्षण को लेकर दिए गए बयान पर संजय निषाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, “चुनाव आयोग को देश का लोकतंत्र चलाने का अधिकार है. इस देश का नागरिक ही लोकतंत्र में हिस्सा ले सकता है. नागरिकता की एक प्रक्रिया है, अगर कोई नागरिक नहीं है तो वह वोट कैसे डाल सकता है? मतदाता सूची का पुनरीक्षण बहुत पहले हो जाना चाहिए था.”

संजय निषाद ने कहा कि मतदाता सूची को ठीक करना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा, “यह काम समय रहते पूरा करना चाहिए था ताकि केवल वैध नागरिक ही मतदान कर सकें.”

एसएचके/डीएससी