अब भारतीय एयरस्पेस में 23 अगस्त तक नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी विमान, केंद्र सरकार ने बढ़ाया प्रतिबंध

New Delhi, 22 जुलाई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए Pakistan और पीओके में मौजूद आतंकी कैंपों पर ताबड़तोड़ हमले किए. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता चला गया. इसी बीच India ने एक बार फिर ऐसा फैसला लिया है, जिससे Pakistan की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

India ने Pakistanी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस पर प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं.

दरअसल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने Tuesday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर हवाई क्षेत्र प्रतिबंध पर बड़ा अपडेट दिया.

उन्होंने बताया कि Pakistanी विमानों के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले नोटिस टू एयरमेन (नोटम) को आधिकारिक तौर पर 23 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है. यह विस्तार निरंतर रणनीतिक विचारों को दर्शाता है और मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप है. इस फैसले से जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट आगे भी बताए जाएंगे.

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला India ने Pakistan और पीओके में एयर स्ट्राइक से लिया था. भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

India ने ठीक 15 दिन बाद Pakistan को मुंहतोड़ जवाब दिया था. हमले के लिए जिम्मेदार समूहों से जुड़े आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाकर यह ऑपरेशन सटीकता के साथ किया गया. India Government ने पुष्टि की कि सभी नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया, जिससे Pakistan में कोई भी नागरिक या सैन्य ढांचा प्रभावित नहीं हुआ.

डीकेपी/