![]()
नालंदा, 25 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. Political दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में खगड़िया और मुंगेर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.
अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नालंदा की पावापुरी में ही 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने निर्वाण प्राप्ति की थी. यहीं पर नालंदा का विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय कुमारगुप्त ने बनाया था, जिसको 12वीं शताब्दी में बख्तियार खिलजी ने जला दिया था.
उन्होंने कहा कि जब बख्तियार खिलजी ने नालंदा विद्यापीठ जलाई, तब इसके पुस्तकालय से 6 माह तक पुस्तकों के जलने का धुआं उठता रहता था. ये विनाश का काम बख्तियार खिलजी ने किया था, मगर Prime Minister Narendra Modi ने फिर से नालंदा विश्वविद्यालय बनाकर हमारे नालंदा की विरासत को गौरव देने का काम किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ये एनडीए का शासन है, अब 100 बख्तियार खिलजी भी आ जाएं, नालंदा विश्वविद्यालय को कोई हाथ नहीं लगा सकता. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी ने तय किया है- विकास भी, विरासत भी. यहीं पर एआई और डेटा का नया युग हम शुरू करने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में अनेक बड़े कारखाने और एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्री हम लगाएंगे, जो किसानों की आय भी बढ़ाएगी और औद्योगिक विकास भी होगा.
शाह ने आगे कहा कि इस बार बिहार में 2 चरण में चुनाव होने वाले हैं. लालू और राबड़ी के जमाने में यहां कानून-व्यवस्था इतनी गिर गई थी कि चुनाव 6-6 चरण में कराने पड़ते थे. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के शासन में 6 चरण की जगह 2 चरण में चुनाव हो रहे हैं. इस बार फिर एनडीए Government बना दो, अगली बार एक ही चरण में चुनाव होगा.
उन्होंने आगे कहा कि लालू के बेटे बिहार की कानून व्यवस्था की बात कर रहे थे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जरा अपने गिरेबान में झांककर देखिए. 2005 की तुलना में 2024 में हत्याओं में 20 प्रतिशत की कमी, डकैती की घटनाओं में 80 प्रतिशत की कमी और फिरौती की घटनाओं में 80 प्रतिशत की कमी आई है और 10 साल से बिहार में कोई नरसंहार नहीं हुआ है. बिहार अब सुरक्षित हुआ है.
अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने बिहार की 1.21 करोड़ जीविका दीदी के खातों में 10-10 हजार रुपए एक ही बटन दबाकर ट्रांसफर करने का काम किया है. सभी के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री की. युवाओं को ग्रेजुएट होने के बाद 2 वर्ष तक 1 हजार रुपए भत्ता मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 किया, बुढ़ापे का पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 किया, आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7 हजार से बढ़ाकर 9 हजार किया और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय भी डबल कर दिया गया है.
शाह ने आगे कहा कि लालू अपने बेटे को बिहार का Chief Minister बनाना चाहते हैं और सोनिया अपने बेटे को देश का Prime Minister बनाना चाहती हैं. जो परिवार की राजनीति करते हैं, वे अपने बेटे-बेटियों के लिए Government चलाते हैं. वहीं, पीएम Narendra Modi और सीएम नीतीश कुमार India और बिहार के गरीबों के लिए Government चलाते हैं. उन्होंने कहा कि आपने 20 साल तक आशीर्वाद दिया है, एक और 5 साल आशीर्वाद दीजिए. हम बिहार को विकसित बिहार बनाकर रहेंगे.
–
डीकेपी/