Tuesday , 26 September 2023

कुख्यात शराब तस्कर भरत डांगी सहित 3 इनामी गिरफ्तार

Udaipur. जिले सहित प्रदेशभर में शराब तस्करी के मामलों में लिप्त कुख्यात शराब तस्कर भरत डांगी सहित तीन इनामी बदमाशों को Police ने दबोच लिया. सभी आरोपी लंबे समय की फरारी काटने के बाद अपने गांव आए थे, जिन्हें भूपालपुरा थाना Police ने डबोक के निकट से गिरफ्तारकर लिया.

तस्कर भरत डांगी Rajasthan ही नहीं, बल्कि Gujarat के थानों में भी वांछित था. उसने 12 साल पहले Alwar में शराब से भरा ट्रक लूटा था. इसमें वह फरार चल रहा था. Police अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि आगामी Assembly Elections के मद्देनजर वांछित तथा भगौड़े अपराधियों की धरपकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

इसके तहत एएसपी सिटी अनंत कुमार व नगर-पूर्व डीएसपी शिप्रा राजावत के निर्देशन में भूपालपुरा थानाधिकारी भरत योगी मय टीम एवं स्पेशल टीम Udaipur की संयुक्त टीम ने Alwar जिले के मुंडावर थाने के प्रकरण संख्या 319/2009 में 13 साल से फरार डकैती के इनामी अपराधी भरत उर्फ भूरालाल पुत्र उदाजी डांगी,मोहनलाल पुत्र कुका डांगी निवासी रख्यावल थाना डबोक व बाबूलाल पुत्र देवीलाल डांगी निवासी मन्द्रोली थाना डबोक को गिरफ्तारकिया. भरत के विरुद्धMurder , डकैती, शराब तस्करी के लगभग 50 से अधिक प्रकरण दर्ज है. वह Gujarat राज्य में लगभग 10-15 प्रकरणों में वांछित है.

Police ने बताया कि शराब तस्करी के बड़े मामलों में अक्सर आरोपी भरत का नाम सामने आता था, लेकिन वह पकड़ में आने से पहले ही भाग जाता था. उसे पकड़ने के लिए पहले भी कई बार सर्च आॅपरेशन चलाया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली. डंूगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में स्प्रिट से शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ने के दौरान भी इसका नाम सामने आया था.

Check Also

मानसून के लंबे ब्रेक से मक्का की 50, दालों की 35% फसलें खराब, कृषि विभाग ने मुख्यालय भेजी रिपोर्ट, राजस्व विभाग 15 तक भेजेगा

जिले में दो दिनों के ब्रेक के बाद बुधवार को फिर से दोपहर के बाद …