ओडिशा : संबलपुर में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी घायल, भाई फरार

संबलपुर, 19 अगस्त . Odisha के संबलपुर जिले के धनुपाली थाना क्षेत्र में Monday देर रात Police और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान कुख्यात अपराधी मोहम्मद समद घायल हो गया.

Police के अनुसार, खंडुआल के पास हुई इस मुठभेड़ में समद के बाएं पैर में गोली लगी. उसे तुरंत इलाज के लिए बुर्ला के विमसार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Police सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद समद और उसके भाई मोहम्मद वसीम ने Monday रात असफाक खान नामक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की सूचना मिलते ही Police ने दोनों आरोपियों की तलाश में अभियान शुरू किया. देर रात खंडुआल के पास Police को समद का पता चला. जब Police ने उसे घेरने की कोशिश की, तो समद ने Police टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें समद घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया. हालांकि, उसका भाई मोहम्मद वसीम मौके से भागने में कामयाब रहा.

मुठभेड़ स्थल से Police ने एक 7.6 मिमी पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. Police ने मोहम्मद वसीम की तलाश में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. धनुपाली थाना प्रभारी ने बताया कि समद पर हत्या, डकैती और अन्य आपराधिक मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. इस मुठभेड़ को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस घटना को लेकर लोगों के बीच में डर का माहौल बना हुआ है. Police ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं, घायल समद की हालत स्थिर बताई जा रही है और Police उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है. इसके अलावा, मोहम्मद वसीम की गिरफ्तारी के लिए Police ने कई टीमें गठित की हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.

एसएचके/एएस