उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने UPPSC कंबाइंड स्टेट एग्रीकल्चर सर्विसेज रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन -2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस एग्जाम के जरिए डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर, फूड साइंस ट्रेनिंग ऑफिसर, बॉटनी टेक्निकल असिस्टेंट, प्लांट प्रोटेक्शन ऑफिसर जैसे पदों पर भर्ती होनी है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
BSc एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर डिग्री वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए अप्लाय कर सकते हैं. इसके अलावा BSc केमिस्ट्री या MSc फ्रूट एंड वेजिटेबल, MSc इन फूड टेक्नोलॉजी एंड प्रीजर्वेशन डिग्री वाले कैंडिडेट्स इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाय कर सकते हैं.
आयु सीमा :
इसके लिए मिनिमम ऐज 21 साल और मैक्सिमम ऐज 40 साल होनी चाहिए.
फीस :
जनरल और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 125 रुपए तय की गई है. वहीं, SC, ST कैंडिडेट्स के लिए 65 रुपए और PwD कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 25 रुपए है.
ऐसे करें आवेदन :
इस भर्ती के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को आयोग की नई वेबसाइट पर जाकर वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा. UPPSC ASE 2024 के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को OTR नंबर फॉर्म में भरना होगा. उसके बाद डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म सबमिट कर पाएंगे.