राजस्थान एग्रीकल्चर ऑफिसर एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी; 7 मार्च से शुरू आवेदन, एज लिमिट 40 वर्ष

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से कृषि अधिकारी (Agriculture Officer) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से कृषि या बागवानी में एमएससी की डिग्री.
  • देवनागरी भाषा का लिखने- पढ़ने का ज्ञान.
  • राजस्थान की संस्कृति से परिचय.

आयु सीमा :

  • न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है.
  • आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
  • आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी.

फीस :

  • अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग : 600 रुपए
  • एससी, एसटी, ओबीसी- नॉन क्रीमी लेयर, अति पिछड़ा वर्ग- नॉन क्रीमी लेयर और दिव्यांग : 400 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा. लिखित परीक्षा के लिए शेड्यूल की घोषणा आरपीएससी की ओर से अलग से की जाएगी.

सैलरी :

मैट्रिक्स लेवल एल 14 के अनुसार, ग्रेड-पे 5400 रुपए रखा गया है. जबकि उम्मीदवारों को प्रोबेशन पीरियड में तय सैलरी दी जाएगी.

एग्जाम पैटर्न :

  • आरपीएससी एग्रीकल्चर ऑफिसर एग्जाम में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव यानि ओएमआर शीट आधारित होंगे.
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा. यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी.
  • परीक्षा में निगेटिव मार्किंग एक तिहाई अंक रखी गई है.
  • परीक्षा में लिखने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा.
  • एग्जाम में हर प्रश्न के पांच विकल्प होंगे. उम्मीदवारों को पांचो में से एक विकल्प का चयन करना होगा.

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • मेन पेज पर “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें.
  • यदि आपने पहले कभी RPSC की वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं किया है, तो आपको “नया पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
  • फीस का भुगतान करें.
  • रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें और फॉर्म भरें.
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें.
  • आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक