नई दिल्ली, 4 जनवरी . दिल्ली के गांधीनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर जुबानी हमला बोला. अरविंदर सिंह लवली ने से बात करते हुए कहा कि पिछले 10 साल से दिल्ली के लोग केजरीवाल के कुशासन से परेशान हैं और अब समय आ गया है कि दिल्ली में एक मजबूत और विकासोन्मुखी सरकार बने.
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में जल बोर्ड का फेलियर और सीवर सिस्टम की स्थिति खराब है. उन्होंने कहा कि अगर जल बोर्ड की खराब स्थिति बदरपुर में दिख रही है, तो वही स्थिति गांधीनगर में भी है. जहां नरेला में गंदा पानी आ रहा है, वहीं गांधीनगर में भी वही समस्या है. जल बोर्ड का खाता घाटे में जा चुका है और पिछले 10 वर्षों में पुरानी लाइनों को भी नहीं बदला गया.
उन्होंने कहा कि 2013 में दिल्ली में 930 एमजीडी पानी आता था, लेकिन अब दिल्ली की बढ़ती आबादी के बावजूद, पानी की आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ. पिछले 11 सालों में जनसंख्या बढ़ने के बावजूद पानी की आपूर्ति में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है. दिल्ली में 10 सालों में कोई काम नहीं हुआ. केजरीवाल बार-बार आरोप लगाते हैं कि उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा है, लेकिन अब अगले पांच सालों तक हम उन्हें काम करने नहीं देंगे. दिल्ली वालों ने यह फैसला ले लिया है कि अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी, जिससे दिल्ली का विकास होगा और हर समस्या का समाधान होगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की हालत अब इतनी खराब हो चुकी है कि पहले दिल्ली जिसे हरी-भरी और स्वच्छ माना जाता था, अब वही दिल्ली प्रदूषण की चपेट में है. दिल्ली ने केजरीवाल के शासन में क्या पाया है? वह जो वर्ल्ड क्लास दिल्ली बनाने की बात करते थे, अब खुद मान रहे हैं कि सड़कों पर गड्ढे हैं. दिल्ली के लोग अब तय कर चुके हैं कि उन्हें एक सक्षम और विकासशील सरकार चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली में एक मजबूत सरकार बनाने जा रही है, जो दिल्ली की हर समस्या का समाधान करेगी. इस बार दिल्ली में बीजेपी की लहर है और गांधीनगर भी इससे अछूता नहीं रहेगा.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली का पूरा प्रशासन पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुका है. 2012 में जब मैं मंत्री था, तो एक अधिकारी ने कहा था कि 2025 तक हम दिल्ली को बेहतर बना देंगे, लेकिन अब यह स्थिति है कि दिल्ली पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. पिछले 10 सालों में दिल्ली का जो विकास होना था, वह पूरा नहीं हो सका.
कोरोना महामारी के दौरान केजरीवाल सरकार की नाकामी पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब कोरोना के दौरान लोग मर रहे थे, तब केजरीवाल सिर्फ अपनी शराब नीति और शीश महल बनाने में व्यस्त थे. क्या यह कोई सोच भी सकता है कि ऐसे समय में ऐसी नीतियां बनानी चाहिए?
अरविंदर सिंह लवली ने केजरीवाल पर पंजाब में महिलाओं को धोखा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब पंजाब में उनकी सरकार पूर्ण रूप से सत्ता में है, तो वहां भी उन्होंने महिलाओं के लिए जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया. अगर पंजाब में महिलाओं को पैसा नहीं मिल रहा है, तो दिल्ली की महिलाओं को कैसे मिलेगा? केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं के लिए एक हजार रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक किसी को भी वह पैसा नहीं मिला.
–
पीएसके/